अय्यप्पा मंदिर में निकला नाग, रेस्क्यू टीम ने जंगल में छोड़ा
कोरबा 23 अपै्रल। एसईसीएल सुभाष ब्लॉक स्थित अय्यप्पा मंदिर में उस वक्त हड़कंप मच गया जब मंदिर परिसर में 1 जहरीला नाग फन फैलाए बैठा हुआ था तब वहां के पुजारी श्री शिवा राज जी ने आरसीआरएस स्नेक रेस्क्यू टीम के प्रमुख सर्प मित्र अविनाश यादव जी को कॉल करके इसकी सूचना दी। अविनाश यादव ने देरी न करते हुऐ अपनी संस्था आरसीआरएस के सदस्य उमेश यादव और अतुल को सूचना दी।
सर्प मित्रों ने बताया कि इसे हिन्दी में नाग, गेहुअन कहा जाता हैं और इस सांप में न्यूरोटॉक्सिक नाम का जहर पाया जाता हैं जो कि बहुत खतरनाक होता है।सर्प मित्रों द्वारा रेस्क्यू करके सांप को जंगल में सुरक्षित छोड़ा गया। सर्प मित्रों ने बताया कि यह सांप अक्सर भोजन की तलाश में हमारे आसपास के घरों में घुस जाता हैं। इनका पसंदीदा भोजन चूहे मेंढक होते हैं। कृप्या इन बेजुबानों को मारे नहीं और सर्पदंश का शिकार होने पर झाड़ फूंक के चक्कर में बिल्कुल न पड़े और तत्काल पास के जिला चिकित्सालय अस्पताल में जावे। हेल्पलाइन नंबर:- 9827917848ए 6261483416ए 957 में संपर्क करे।