देश में आज @ कमल दुबे
*सोमवार, वैशाख, कृष्ण पक्ष, द्वादशी, वि. सं. २०८० तद्नुसार सत्रह अप्रैल सन दो हजार तेईस*
*देश में आज – कमल दुबे*
• राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू सुबह 11 बजे प्लेनरी हॉल, विज्ञान भवन, नई दिल्ली में ‘पंचायतों के प्रोत्साहन पर राष्ट्रीय सम्मेलन-सह-पुरस्कार समारोह’ में राष्ट्रीय पंचायत पुरस्कार सप्ताह का उद्घाटन करेंगी और राष्ट्रीय पंचायत पुरस्कार प्रदान करेंगी.
• केंद्रीय ग्रामीण विकास और पंचायती राज मंत्री गिरिराज सिंह, पंचायती राज राज्यमंत्री कपिल मोरेश्वर पाटिल, ग्रामीण विकास और उपभोक्ता मामले, खाद्य और सार्वजनिक वितरण राज्यमंत्री साध्वी निरंजन ज्योति और ग्रामीण विकास व इस्पात राज्यमंत्री फग्गन सिंह कुलस्ते भी अवसर पर उपस्थित रहेंगे.
• पंचायती राज मंत्रालय आजादी का अमृत महोत्सव 2.0 मनाने के लिए 17 अप्रैल से 21 अप्रैल 2023 तक राष्ट्रीय पंचायत पुरस्कार सप्ताह मनाएगा। राष्ट्रीय पंचायत पुरस्कार सप्ताह समारोह का विषय पंचायतों के संकल्पों की सिद्धि का उत्सव है।
• केंद्रीय पेट्रोलियम और प्राकृतिक गैस और आवास और शहरी मामलों के मंत्री हरदीप सिंह पुरी सिल्वर ओक, इंडिया हैबिटेट सेंटर, लोधी रोड, नई दिल्ली में सुबह 10:30 बजे कंप्रेस्ड बायोगैस (सीबीजी) पर दो दिवसीय वैश्विक सम्मेलन में मुख्य अतिथि होंगे.
• कंप्रेस्ड बायोगैस पर दो दिवसीय वैश्विक सम्मेलन सिल्वर ओक, इंडियन हैबिटेट सेंटर, नई दिल्ली में शुरू होगा, जिसका उद्देश्य कंप्रेस्ड बायोगैस उद्योग के विकास के लिए भारत सरकार की पहलों के बारे में अवगत कराना और उन क्षेत्रों की पहचान करना है जहां नीति संशोधनों की आवश्यकता है.
• पांच दिवसीय सेना कमांडरों का सम्मेलन (एसीसी) 2023 उभरते सुरक्षा परिदृश्य और अन्य मामलों पर आभासी रूप से चर्चा करने के लिए शुरू होगा
• दो दिवसीय G20 “अंतरिक्ष अर्थव्यवस्था नेताओं की बैठक” शिलांग में शुरू होगी.
• जी20 की तीन दिवसीय, दूसरी डिजिटल अर्थव्यवस्था कार्य समूह की बैठक हैदराबाद में शुरू होगी
• तीन दिवसीय, दूसरी स्वास्थ्य कार्य समूह की बैठक G20 इंडिया प्रेसीडेंसी के तहत गोवा में शुरू होगी
• तीन दिवसीय, G20 कृषि प्रमुख वैज्ञानिकों (MACS) की बैठक वाराणसी में शुरू होगी.
• उच्चतम न्यायालय पश्चिम बंगाल, बिहार, गुजरात, महाराष्ट्र, कर्नाटक, झारखंड और तेलंगाना सरकारों को 30 मार्च को ‘रामनवमी’ जुलूस के दौरान व उसके बाद हुई हिंसा के दौरान लोगों को हुए नुकसान का आकलन करने का निर्देश देने और उन्हें पर्याप्त मुआवजा देने की याचिका पर सुनवाई करेगा.
• दिल्ली सरकार विधानसभा का विशेष सत्र बुलाएगी और आबकारी नीति मामले में मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल को सीबीआई के नोटिस पर नई दिल्ली स्थित सदन में पूर्वाह्न 11 बजे चर्चा कर सकती है.
• आंध्र प्रदेश के मुख्यमंत्री वाई.एस. जगन मोहन रेड्डी विजयवाड़ा के विद्याधरपुरम स्टेडियम में राज्य स्तरीय इफ्तार कार्यक्रम में भाग लेंगे.
• राजस्थान कांग्रेस पार्टी राज्य के प्रत्येक संभाग के लिए 17 अप्रैल से 20 अप्रैल तक जयपुर में फीडबैक प्राप्त करने के लिए विधायकों से आमने-सामने संवाद करेगी.
• 62 दिनों तक चलने वाली अमरनाथ यात्रा, का ऑनलाइन और ऑफलाइन दोनों तरीकों से पंजीकरण शुरू होगा
• भारतीय सेना अग्निवीर कंप्यूटर आधारित लिखित परीक्षा शुरू करेगी
• भारत के दूसरे राष्ट्रपति डॉ. सर्वपल्ली राधाकृष्णन की पुण्यतिथि
• विश्व हीमोफिलिया दिवस.
देश में आज @ कमल दुबे, सम्पर्क- 094252 20729