बिग ब्रेकिंग: कोरबा में रेत माफिया ने युवक पर किया जानलेवा हमला, हालत गंभीर
मेडिकल कालेज अस्पताल में इलाज जारी
कोरबा 16 अप्रेल। दर्री थाना क्षेत्र के गेरवा घाट में हसदेव नदी से रेत का अवैध उत्तखनन कर रहे रेत माफिया ने किरण महतो नामक युवक पर प्राणघातक हमला कर उसकी जान लेने की कोशिश की। गंभीर रूप से घयल युवक को मेडिकल कालेज अस्पताल में इलाज के लिए भर्ती कराया गया है।
जानकारी के अनुसार घटना रविवार सुबह की है। रेत माफिया गेरवा घाट में हसदेव नदी से रेत का अवैध उत्खनन कर रहा था। इस दौरान मौके पर ही नदी में सब्जी की खेती करने वाले युवक किरण महतो ने अवैध उत्खनन से उन्हें यह कहते हुए रोक कि बाड़ी के निकट रेत नहीं निकालें, इससे उसकी फसल नष्ट हो जाएगी। इसी बात पर दोनों पक्ष में बहस होने लगी और रेत माफिया ने बेलचा से युवक पर प्राणघातक हमला कर दिया। इस हमले में किरण महतो गंभीर रूप से घायल हो गया। बताया जा रहा है कि रेत का अवैध उत्खनन करने वाले लोग किसी अतीक के कारिन्दे हैं।
याद रहे कि कोरबा शहरी क्षेत्र सहित पूरे जिले में पिछले एक वर्ष से भी अधिक समय से रेत का अवैध उत्खनन और तस्करी धड़ल्ले से की जा रही है। पिछले सप्ताह ही सीतामणी में एक बच्चे और उसके दादा को रेत परिवहन कर रहे ट्रेक्टर ने कुचल दिया था, जिससे दोनों की मौत हो गई थी। दो दिन पहले रात के वक्त सीतामणी बस्ती के लोगों ने दो अन्य ट्रेक्टर को रेत का परिवहन करते हुए पकड़कर पुलिस को सौंप था। इसके बाद भी रेत माफिया की गतिविधियों पर रोक नहीं लगना प्रशासन पर प्रश्न चिन्ह लगाता है।