एनएच 130 बी पर हादसा, एक व्यक्ति की मौत
कोरबा 11 अप्रैल। नेशनल हाईवे संख्या 130 बी पर हादसे नहीं रुक पा रहे हैं। इस मार्ग पर पिछली रात हुए हादसे में एक व्यक्ति की मौत हो गई और उसका दूसरा साथी गंभीर रूप से घायल हो गया। पुलिस ने इस मामले में दुर्घटना को अंजाम देने वाले बोलेरो वाहन को जब्त करने के साथ चालक को गिरफ्तार किया है।
कोरबा जिले के बांगो पुलिस थाना के अंतर्गत यह दुर्घटना हुई है। इस बारे में बताया गया कि कोंकोना गांव के रहने वाले दो व्यक्ति किसी काम से बाहर जा रहे थे। इस दौरान हाईवे पर कोरबा जिले में पंजीकृत सीजी 12 सीरीज की बोलेरो ने उन्हें टक्कर मार दी। बाइक सवार दोनों युवक मौके पर गिरने के साथ घायल हो गए। पुलिस ने बताया कि 30 वर्ष के बलबीर गिरी निवासी कौनकौना की मौत हो गई जबकि राज कपूर गिरी का उपचार सरकारी अस्पताल में चल रहा है । हाईवे से आवाजाही करने वाले एक व्यक्ति की सूचना पर पुलिस ने इस मामले में संज्ञान लिया और दुर्घटना को अंजाम देने वाले बोलेरो वाहन को जद में लेने के साथ चालक को गिरफ्तार किया है। बताया गया कि चालक के खिलाफ लापरवाही पूर्वक वाहन चलाकर दुर्घटना कार्य करने का अपराध पंजीबद्ध किया गया है। मामले में आगे की कार्रवाई की जा रही है।