हर दिन

*रविवार, वैशाख, कृष्ण पक्ष, तृतीया, वि. सं. २०८० तद्नुसार नौ अप्रैल सन दो हजार तेईस*

*देश में आज – कमल दुबे*

• प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी सुबह 7:15 बजे बांदीपुर टाइगर रिजर्व का करेंगे दौरा

• पीएम मोदी मुदुमलाई टाइगर रिजर्व में थेप्पाकडू हाथी शिविर भी जाएंगे

• पीएम मोदी सुबह करीब 11 बजे कर्नाटक स्टेट ओपन यूनिवर्सिटी, मैसूरु में आयोजित ‘प्रोजेक्ट टाइगर के 50 साल पूरे होने की याद में’ कार्यक्रम का उद्घाटन करेंगे

• यूक्रेन, विदेश मामलों की पहली उपमंत्री, एमिन झापरोवा भारत की चार दिवसीय आधिकारिक यात्रा पर रहेंगी, इस दौरान वे अपने देश के लिए मानवीय सहायता की कर सकती हैं मांग

• महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे अन्य शिवसेना नेताओं के साथ अयोध्या जाएंगे और वहां मंदिर में पूजा-अर्चना करेंगे

• कर्नाटक विधानसभा चुनाव के लिए उम्मीदवारों को अंतिम रूप देने के लिए भाजपा की केंद्रीय चुनाव समिति नई दिल्ली में पार्टी कार्यालय में करेगी बैठक

• भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी (सीपीआई) और भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी (मार्क्सवादी) सीपीएम हैदराबाद में एक संयुक्त सार्वजनिक बैठक करेंगे आयोजित

• देश की पहली अंडरवाटर मेट्रो बनी कोलकाता मेट्रो, यह साल्ट लेक डिपो से हावड़ा मैदान तक सियालदह और एस्प्लेनेड के बीच पूर्व-बाउंड सुरंग के माध्यम से चलेगी

• आईआरसीटीसी सिख तीर्थयात्रियों के लिए गुरु कृपा यात्रा ट्रेन शुरू करेगा, यह ट्रेन सिख तीर्थयात्रियों को कर्नाटक में बीदर और महाराष्ट्र में नांदेड़ साहिब के रास्ते अमृतसर से पटना साहिब तक ले जाएगी

• पाकिस्तान उच्चायोग ने 9 से 18 अप्रैल तक पाकिस्तान में बैसाखी समारोह से संबंधित वार्षिक उत्सवों में भाग लेने के लिए भारत के सिख तीर्थयात्रियों को 2,856 वीजा किए जारी.

देश में आज @ कमल दुबे, सम्पर्क- 094252 20729

Spread the word