हैवी ब्लास्टिंग पर विराम, ग्रामीणों को राहत

कोरबा 08 अप्रैल। एसईसीएल दीपका क्षेत्र की खदान से हैवी ब्लास्टिंग पर बीते कुछ दिनों से लगाम लगी हुई है। इन कारणों से खदान के सीमावर्ती क्षेत्र के ग्रामीणों को काफी राहत है।

हरदीबाजार, अमगांव, मलगांव जैसे क्षेत्र खदान के बिलकुल नजदीक मौजूद है। समय के साथ खदान का दायरा बढ़ रहा है। ऐसे में खनन की प्राथमिक कार्रवाई होने के दौरान की जाने वाली ब्लास्टिंग से कई प्रकार के खतरें बने हुए है। लोगों ने पिछले दिनों अपने घरों और संस्थानों में आई दरारे और जलस्तर के नीचे खिसकने पर आपत्ति जताई थी। विधायक पुरूषोत्तम कंवर ने मामले को गंभीरता से लेने के साथ प्रबंधन को फटकारा था। माना जा रहा है कि इन सभी मिली जुली कोशिशों से प्रबंधन ने मायनिंग अमले को हैवी ब्लास्टिंग करने से मना किया है। लोग बताते है कि एक अर्से से ये गतिविधियां बंद है। ये ग्रामीण जन जीवन के लिए फिलहाल राहत का विषय है। लेकिन यह भी कहा जा रहा है कि मिट्टी खनन के बाद जब कोयले के फेस तक मशीनरी पहुंचेंंगी तो समस्याएं फिर होंगी।

Spread the word