हृदय व कैंसर रोग विशेषज्ञ कल देंगे परामर्श
कोरबा 08 अप्रैल। कोरबा शहर के हृदय स्थल में स्थित श्वेता नर्सिंग होम रियायती व विश्वसनीय उपचार के जरिए क्षेत्र में विशिष्ट पहचान कायम कर चुका हैं। जिसमे अब हृदय व कैंसर रोग पीडि़त मरीज भी परामर्श ले पायेंगे। इसके लिए अस्पताल प्रबंधन ने विशेष पहल करते हुए रायपुर व बिलासपुर के अस्पतालों में सेवा दे रहे चिकित्सक माह में एक दिन कोरबा के श्वेता नर्सिंग होम में अपनी सेवाएं देंगे।
सुप्रसिद्ध कैंसर रोग विशेषज्ञ डॉ. रवि जायसवाल हर माह पहले बुधवार व वरिष्ठ हृदय रोग विशेषज्ञ डॉ. महेन्द्र प्रसाद सामल प्रत्येक माह के दूसरे रविवार को श्वेता नर्सिग होम में मरीजों को परामर्श देंगे। डॉ.सामल आने वाले 9 अप्रैल को कोरबा आ रहे है वहीं डॉ.रवि जायसवाल बीते 5 अप्रैल को श्वेता नर्सिग होम में करीब 50 मरीजों को कैंसर रोग से संबंधित परामर्श दिये है। श्वेता नर्सिग होम में पूर्व से ही सिनियर फिजिशिन डॉ बीडी अग्रवाल व एम.डी.मेडिसिन डॉ. प्रिंस जैन के मार्गदर्शन में बीपी, शुगर, सांस, दमा, क्रिटिकल केयर मरीजों के साथ स्त्री रोगों का बेहतर उपचार हो रहा है। नॉर्मल व ऑपरेशन से दर्द रहित प्रसव की सुविधा अस्पताल डॉ. कल्पना के देखरेख में दी जा रही है। वहीं डॉ आकांक्षा जैन की बेहतर उपचार सुविधा से क्रिटिकल मरीज भी जल्द स्वस्थ्य होकर अस्पताल से घर लौट रहे है। अस्पताल में स्वास्थ्य बीमा का भी लाभ लिया जा सकता है वहीं आयुष्मान कार्ड से नि:शुल्क उपचार की सुविधा भी मिलने जा रही है। अस्पताल में 24 घंटे आईसीयू, इमरजेंसी, फार्मेसी, एक्स.रेए सोनोग्राफी, कोरबा जिले में सबसे कम दर पर पैथोलैब सुविधा के अलावा एम्बुलेंस की सुविधा भी पूरे समय उपलब्ध रहती है।