हनुमंतजन्मोत्सव की भव्य शोभायात्रा का पूर्व मंत्री एवं भाजपा नेता अमर अग्रवाल ने किया स्वागत

बिलासपुर 06 अप्रैल। हनुमान जयंती के पावन पर्व पर प्रति वर्ष की भांति आयोजित भव्य शोभा यात्रा का पूर्व मंत्री एवं भाजपा नेता अमर अग्रवाल जी ने जगमल चौक में कार्यकर्ताओं के साथ पुष्प वर्षा कर स्वागत किया एवं रुद्रा अवतार हनुमान लला से शहर वासियों एवं देशवासियों के उत्तम स्वास्थ्य कल्याण की प्रार्थना करते हुए हनुमान जयंती के पर्व की बधाई दी। श्री अमर अग्रवाल ने जेल रोड स्थित हनुमान मंदिर में में हनुमंत जन्मोत्सव के अवसर पर दुग्ध अभिषेक एवं पूजन में भी शामिल हुए।

आज के शोभायात्रा स्वागत हेतु अशोक विधानी,उदय मजुमदार, नीमा जीवनानी,चीनी बुटी गंगोत्री, दीपक सिंह,रोहित मिश्रा, नितिन छाबड़ा,रजनी यादव,प्रभा तिवारी,लोकेश्वरी राठौर,साहिल भाभा, साहिल कश्यप के साथ बड़ी संख्या में कार्यकर्ता एवं आम नागरिक उपस्थित रहे।

Spread the word