1 साल में 1 लाख के बदले 1 करोड़ देने का झाँसा.. मामले में दूसरा आरोपी गिरफ्तार
कोरबा 05 अप्रैल। प्रार्थी ज्योति कुमार सोनी तथा नागेश्वर दास महंत ने सीएसईबी चौकी में रिपोर्ट दर्ज कराया कि राजेंद्र दिव्य, मनीष दिव्य,मेवालाल साहू भुनेश्वर साहू, भोलाराम नामक व्यक्ति द्वारा आर पी ग्रुप नामक कंपनी फर्जी रूप से बनाकर लोगों को लोक लुभावन ₹1,00,000 रुपए जमा करने पर एक वर्ष के अंदर 1,00,00,000 रुपए मिलेगा कह कर लोगों से वर्ष 2016 से कई करोड़ रुपए जमा कराया और किसी भी व्यक्ति को रकम वापस नहीं कि। प्रार्थी द्वारा छप्पन लाख रुपए जमा किया गया है और अब रकम मांगने पर टालमटोल किया जा रहा है। प्रार्थी की रिपोर्ट पर अपराध कायम कर विवेचना में लिया गया था। पूर्व में मुख्य आरोपी राजेंद्र को गिरफ्तार कर उसके कब्जे से फर्जी तैयार किए गए दस्तावेज जप्त किया गया था। आज आरोपी मनीष दिव्य को पूछताछ के बाद उसके कब्जे से कई बैंकों का पासबुक खाता, सात चार पहिया वाहन, कंप्यूटर प्रिंटर तथा नोट गिनने का मशीन, तीन वॉकी टॉकी आदि को जप्त कर आरोपी को गिरफ्तार कर न्यायिक अभिरक्षा में भेजा गया है। गिरफ्तार आरोपी से लगभग ₹70,00,000 का सामान जप्त किया गया है। इस मामले में अन्य फरार आरोपियों की तलाश की जा रही है।
नाम आरोपी :-
मनीष दिव्य पिता महेंद्र कुमार दिव्य उम्र 36 वर्ष निवासी ग्राम जोरहा डाबरी हाल मुकाम बाल्को जिला कोरबा छत्तीसगढ़
यह भी पढ़ें :