रामपुर बस्ती में हुआ अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस के अवसर पर सम्मान समारोह
कोरबा 16 मार्च। कोरबा जिला नगर पालिक निगम के वार्ड क्रमांक 33 रामपुर बस्ती के समुदायिक भवन में राष्ट्रीय मानवाधिकार एवं अपराध नियंत्रण ब्यूरो जिला कोरबा के द्वारा अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस के उपलक्ष्य में सम्मान समारोह आयोजित किया गया। कार्यक्रम में वार्ड के लोगों ने बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया।
कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में कमांडेंट श्रीमती मनोरमा कुमारी सीआईएसएफ एनटीपीसी जमनीपाली कोरबा एवं विशिष्ट अतिथि के रूप में डॉ.अर्चना दीवान प्रोफेसर शासकीय महाविद्यालय भैसमा और विशिष्ट अतिथि के रूप में फरहाना अली प्राचार्य शासकीय हाईस्कूल स्याहीमूड़ी विशेष रुप से उपस्थित थे। साथ ही श्रीमती गीता यादव जिलाध्यक्ष यादव समाज कोरबा श्रीमती संजू पैकरा, श्रीमती वसुंधरा कुर्रे शिक्षक, श्रीमती अनामिका जाटवर, श्रीमती गणेशी सोनकर, श्रीमती मानसी जायसवाल, श्रीमती शांति यादव, श्रीमती बबीता साहू, श्रीमती मीनाक्षी वर्मा, श्रीमती राजकुमारी यादव स्वच्छता, श्रीमती फिरदा केरकेटा आंगनबाड़ी कार्यकर्ता, श्रीमती जॉर्जीना राय स्टाफ नर्स, श्रीमती योगेश्वरी साहू जिला अध्यक्ष साहू संघ कोरबा, श्रीमती संगीता मितानिन, श्रीमती सरिता मितानिन, श्रीमती एम बी चंद्रशेखर, श्रीमती हरेलिया यादव, श्रीमती चंद्रकांता राठौर, कुमारी शोभा, कुमारी यामिनी श्रीवास, कुमारी गुनगुन श्रीवास, कुमारी शांता पटेल आदि उपस्थित थे।
उक्त कार्यक्रम को सफल बनाने में एनएचआरसीसीबी के प्रदेशाध्यक्ष जतिंदर पाल सिंह, प्रदेश संरक्षक अमोलक सिंह, कोरबा जिला अध्यक्ष महिला विंग श्रीमती राखी बरेठ, कोरबा जिला सचिव मुकेश नामदेव, सक्रिय सदस्य चांपा गुरविंदर सिंह, सक्रिय सदस्य अशोक राठौर, वालंटियर जितेंद्र राठौर, सक्रिय सदस्य गणेश बरेठ, वार्ड पार्षद पालूराम साहू, वार्ड अध्यक्ष रमेश वर्मा, दमन साहू, पीडब्ल्यूडी हाईस्कूल के प्राचार्य मानसाय लहरें, रोहित जटवार, मास्टर भूपेंद्र श्रीवास एवं नगर के अनेक गणमान्य महिलाओं आदि ने बहुत ही महत्वपूर्ण योगदान दिया। समारोह के अंत में गणेश बरेठ ने सभी का आभार प्रदर्शन कर समारोह का समापन किया।