भाजपा के घेराव से घबराई भुपेश सरकार.. माफिया मित्रों का लिया सहारा – बद्री

रायपुर/कोरबा 15 मार्च। युवा भाजपा नेता बद्री अग्रवाल ने प्रेस विज्ञप्ति जारी कर कहा कि प्रधानमंत्री आवास मुद्दे को लेकर “मोर आवास मोर अधिकार” के नारे के साथ प्रदेश भाजपा ने आज राजधानी रायपुर में विधानसभा घेराव का ऐलान किया था जिसके लिए प्रदेश भर से भाजपा कार्यकर्ता आज रायपुर में इकट्ठा हो रहे थे। भाजपा के घेराव से घबराई भूपेश सरकार ने अपने माफिया मित्रों की सहायता लेकर भाजपाइयों के संख्या बल को कम करने और घेराव के कार्यक्रम को फ्लॉप करने का असफल प्रयास किया। भूपेश सरकार के मंसूबों पर पानी फेरते हुए एक लाख से अधिक की संख्या में भाजपाई विधानसभा घेराव करने रायपुर पहुंच गए और प्रशासन को लाज बचाने के लिए भाजपा कार्यकर्ताओं पर आंसू गैस के गोले छोड़ने पड़े, जिस तरह से बम के गोले फेकें गए वो काफी निंदनीय और कायराना हरकत है |

भाजपा युवा मोर्चा प्रदेश कार्यसमिति सदस्य बद्री अग्रवाल ने बताया कि कार्यकर्ताओं को रोकने के लिए भूपेश सरकार के द्वारा अपने माफिया मित्रों का सहारा लिया गया और विधानसभा जाने वाली सड़कों पर रेत तथा कोयले से भरे ट्रकों को एक साथ जोड़ कर बैरिकेडिंग के रूप में इस्तेमाल कर रास्ते को ब्लॉक किया गया था। उन्होंने कहा कि भूपेश सरकार के इस कृत्य ने उनके माफियाओं से रिश्तो को उजागर कर दिया है। भाजपा द्वारा सरकार बनने के पश्चात से ही प्रदेश की कांग्रेस सरकार पर कोल तथा रेत माफियाओं को संरक्षण प्रदान करने का आरोप लगाया जाता रहा है, आज भाजपा के वृहद आंदोलन से घबराई भूपेश सरकार ने माफियाओं से अपने रिश्तो को चूकवश उजागर कर दिया है।

Spread the word