अंडर ब्रिज के निर्माण स्थल का विरोध, ग्रामीणों ने रोका फोरलेन का निर्माण
कोरबा 6 मार्च। कटघोरा से पतरापाली के बीच बन रही नेशनल हाईवे की फोरलेन सड़क इस महीने भी पूर्ण नहीं हो पाएगी। 200 मीटर दूर बन रहे अंडरब्रिज को अपने गांव के पास बनाने के लिए बनबांधा के ग्रामीणों ने निर्माण कार्य को अवरुद्ध कर दिया है। एनएचएआई ने ठेका कंपनी को मार्च 2023 तक काम पूर्ण करने का समय दिया है, लेकिन बीच में सड़क का काम अधूरा पड़ा है।
नेशनल हाइवे की 39.2 किलोमीटर सड़क का निर्माण 860 करोड़ रुपए की लागत से कराया है। इसका ठेका दिलीप बिल्डकॉन को दिया है। एनएचएआई ने करुणा की वजह से काम बंद होने से ठेका कंपनी को 3 महीने का एक्सटेंशन दिया, पर बीच में बड़ी समस्या आ गई। 1200 गांव की आबादी वाले बनबांधा के ग्रामीण सड़क निर्माण का यह कहकर विरोध कर रहे हैं कि हमें 400 मीटर अंडरब्रिज तक घूमना पड़ेगा। बस्ती से सड़क के दूसरी ओर प्राइमरी स्कूल, मिडिल स्कूल, स्वास्थ्य केंद्र, तालाब, गौठान, मुक्तिधाम और पशु चिकित्सालय है। इसलिए गांव के सामने ही आवाजाही के लिए व्यवस्था होनी चाहिए। ग्रामीणों के विरोध की वजह से गांव के पास सड़क निर्माण बंद पड़ा हुआ है। बीच में पहले भी सड़क थी लेकिन फोरलेन बनने से समस्या बढ़ जाएगी। सड़क निर्माण में आ रही बाधा को दूर करने के लिए अभी तक प्रशासनिक पहल नहीं हुई है। यही हाल रहा तो लोगों को अधूरी सड़क पर ही आवाजाही करनी पड़ेगी।
नेशनल हाईवे की फोरलेन सड़क का काम 90 प्रतिशत से अधिक हो गया है। बनबांधा और जुराली के पास ही काम रुका हुआ है। बारिश के पहले काम नहीं हुआ तो लोगों की परेशानी दूर नहीं होगी। ठेका कंपनी को फिर से एक्सटेंशन देना पड़ सकता है। निर्माण कार्य करने से कई स्थानों पर धूल का गुबार भी उड़ते रहता है। बनबांधा गांव के पास ही बन रहा अंडरब्रिज से 12 गांव कनेक्ट होंगे। लेकिन ग्रामीण घूमना नहीं चाहते हैं। गांव की राजकुमारी टेकाम का कहना है कि बच्चों को स्कूल जाने में परेशानी होगी। सड़क पर कम से कम पार होने के लिए सुविधा दी जानी चाहिए। हम लोग ओवरब्रिज की मांग नहीं कर रहे हैं। मुआवजा प्रकरण की वजह से हाइवे की कटघोरा बाइपास का काम भी पहले से रुका हुआ है। जुराली के 111 किसानों ने अभी तक मुआवजा नहीं लिया है। इस वजह से नदी पर बन रहे पुल का काम भी प्रभावित है। इसी वजह से फोरलेन सड़क बनने के बाद पुरानी कटघोरा बाइपास से आवाजाही करनी पड़ेगी।
कटघोरा से पाली के बीच मदनपुर मोहनपुर के पास टोल टैक्स का निर्माण कराया जा रहा। बिलासपुर जाने के लिए लोगों को दो स्थानों पर टोल टैक्स देना पड़ेगा। बगदेवा के आगे टोल टैक्स की वसूली चल रही है। एनएचएआई का कहना है कि सड़क पूरी बनने के बाद ही टोल टैक्स को शुरू किया जाएगा। एनएचएआई के परियोजना निदेशक डीडी पार्लावार का कहना है कि ग्रामीणों के विरोध की वजह से काम रुका हुआ है। ग्रामीणों को समझाइश देने प्रयास कर रहे हैं। गांव के पास ही अंडरब्रिज बना हुआ है। इस महीने के अंत तक बाकी स्थानों का काम पूर्ण करने का समय कंपनी को दिया है।