अनियंत्रित होकर हाईवा साइडिंग के रेलवे ट्रेक में पलटा
कोरबा 6 मार्च। रेलवे साइडिंग में कोयला अनलोड करने पहुंची हाईवा अनियंत्रित होकर रेलवे ट्रेक पर जा गिरी। घटना में चालक को मामूली चोट आई। ट्रेक पर कोयला गिर जाने से मालगाडी में लोडिंग का काम नहीं हो सका।
गेवरा रोड़ रेलवे स्टेशन की साइडिंग में यह घटना रविवार की सुबह हुई। बताया जा रहा है कि हाईवा क्रमांक सीजी 11 एजेड 9699 कोयला अनलोडिंग करने पहुंचा था। चालक वाहन निकाल रहा था, तभी साइडिंग में रेल लाइन के किनारे हाईवा पहुंच गया। चालक कुछ समझ पाता, इसके पहले ही हाईवा अनियंत्रित होकर रेलवे ट्रेक पर जा गिर कर पलट गया। घटना में वाहन क्षतिग्रस्त हो गया और चालक को मामूली चोट लगी। वहां उपस्थित अन्य लोगों ने तत्काल चालक को बाहर को निकाला और उपचार के लिए अस्पताल भेजा। घटना की जानकारी मिलते ही रेलवे कर्मी व अधिकारी भी स्थल पहुंच गए। इसके साथ ही कोयला व हाइवा को हटाने का काम शुरू किया गया। लगभग तीन घंटे की मशक्कत के बाद हाईवा ट्रेक से हटा लिया गया। रेल लाईन में गिरे कोयला को हटा कर साफ किया गया, इसके बाद मालगाड़ी में कोयला लदान का काम आरंभ हुआ। रेलवे अधिकारियों का कहना है कि घटना से कोयला लदान का काम ज्यादा प्रभावित नहीं हुआ। वाहन हटाने के बाद पुन: मालगाड़ी में लदान का काम शुरू कर दिया गया है।