12 वीं के छात्रों का विदाई समारोह आयोजित, छात्रों को भेंट किया स्मृति चिह्न
कोरबा 28 फरवरी। एमजीएम हायर सेकंडरी स्कूल बालको में फादर जेफिन वर्गिस की अध्यक्षता में कक्षा 12वीं के छात्रों का विदाई समारोह आयोजित हुआ। इसमें छात्रों को स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया गया। समारोह में स्कूल में छात्रों ने बिताए यादगार पलों को भी एक.दूसरे से साझा किए। स्कूल पहुंचने पर छात्रों को 11वीं के छात्र.छात्राओं ने तिलक लगाकर स्वागत किया। प्राचार्य फादर पी थॉमस ने छात्रों के उज्जवल भविष्य की कामना की और आगामी बोर्ड परीक्षा में बेहतर प्रदर्शन की उम्मीद जताई।
स्पर्धा में मिस्टर एमजीएम प्रत्युष सेठए दीपक साहू और मिस एमजीएम जेमिमाए रोशनी को मिला। ऑलराउंडर का खिताब विवेक व आकृति ने जीता। मोस्ट डिसिप्लिन स्टूडेंट अंजलीए ऋतु रही। टीचर्स पेट नीतीशए मनीषा रहे। संचालन अभिनव मेजरवार व महिमा उपाध्याय ने किया। समारोह में स्कूल की शिक्षक.शिक्षिकाएं समेत स्टॉफ मौजूद रहे।