नवरात्रि पर्व प्रारंभ, शहर में शांति व्यवस्था बनाए रखने पुलिस ने चलाया सख्त अभियान

कोरबा 30 मार्च। नवरात्रि की पूर्व रात्रि में शहर में शांति व्यवस्था बनाए रखने के लिए कोरबा पुलिस ने सख्त अभियान चलाया। वाहनों में ब्लैक फिल्म, तीन सवारी, तेज रफ्तार और बिना सीट बेल्ट व हेलमेट के वाहन चलाने पर पुलिस ने कड़ी कार्रवाई की। इस दौरान कई वाहनों से ब्लैक फिल्म उतारवाई गई और चालकों पर जुर्माना भी लगाया गया।

चौक-चौराहों पर तैनात रही पुलिस
शहर के प्रमुख चौक-चौराहों पर पुलिस ने विशेष निगरानी अभियान चलाया। सीतामढ़ी गौ माता चौक, टीपी नगर, बालको मुख्य मार्ग और रिसदी चौक पर पुलिस बल तैनात किया गया। इस दौरान कई वाहन चालकों पर मोटर व्हीकल एक्ट के तहत चालानी कार्रवाई की गई ब्लैक फिल्म और शराब पीकर वाहन चलाने पर कार्रवाई ब्लैक फिल्म लगे वाहनों के मालिकों से 2000 रुपये का जुर्माना वसूला गया। थार जैसे बड़े वाहनों से भी ब्लैक फिल्म उतरवाई गई। साथ ही, ब्रैंथ एनालाइजर मशीन से जांच कर शराब पीकर वाहन चलाने वालों पर भी कड़ी कार्रवाई की गई।

पहुंच का डर दिखाने की कोशिश नाकाम
कार्रवाई के दौरान कई लोगों ने अपनी ऊंची पहुंच का हवाला देते हुए फोन पर संपर्क करने का प्रयास किया, लेकिन पुलिस ने सख्ती दिखाते हुए किसी की नहीं सुनी और नियमों का उल्लंघन करने वालों पर कड़ी कार्रवाई जारी।

Spread the word