यादव समाज का वार्षिक बैठक व सम्मान समारोह आयोजित
कोरबा 28 फरवरी। धनिया राज यादव समाज का क्षेत्र के धर्मशाला में वार्षिक बैठक व सम्मान समारोह आयोजित हुआ। इसमें समाज के विकास में युवाओं की भी विशेष भागीदारी पर जोर दिया गया। मुख्य अतिथि राज्य बीज निगम के सदस्य रमेश अहीरए विशेष अतिथि समाज के अध्यक्ष प्रहलाद यादवए लक्ष्मी प्रसादए पूनम अहीर रहे। अतिथियों ने भगवान कृष्ण के तैलचित्र पर दीप प्रज्ज्वलित कर बैठक का शुभारंभ किया। पदाधिकारियों ने कहा कि समाज के छात्रों को उच्च शिक्षा हासिल करने प्रेरित करें। साथ ही उनमें समाज के हित में आगे आकर सहयोग की भावना भी जगाएं।
समाज के प्रतिभावान छात्रों का सम्मान भी किया गया। समाज की ओर से धनेश यादव को बच्चे की इलाज के लिए 21 हजार की मदद दी गई। कार्यक्रम की अध्यक्षता भैयाराम यादव ने की। अंत में आभार गोपाल यादव ने जताया। इस मौके पर जमुना यादवए बलदेव यादवए नरोत्तम यादवए वीरेंद्र अहीरए राजेश अहीरए सुदेश अहीर व सुजीत अहीर समेत अन्य मौजूद रहे।