महिला फुटबॉल एसोसिएशन की नवीन कार्यकारिणी गठित

कोरबा 30 मार्च। छत्तीसगढ़ महिला फुटबॉल एसोसिएशन के नेतृत्व में एक नया अध्याय शुरू हुआ, जब नवनिर्वाचित महापौर संजू देवी राजपूत को सर्वसम्मति से प्रदेश अध्यक्ष चुना गया। राष्ट्रीय महासचिव शेख जावेद की अध्यक्षता में आयोजित इस विशेष बैठक में संजू देवी राजपूत के सम्मान समारोह के साथ-साथ एसोसिएशन की नवीन कार्यकारिणी का गठन किया गया।

बैठक में महिला फुटबॉल को नई ऊंचाइयों तक पहुँचाने के लिए कई अहम प्रस्ताव पारित किए गए। महिला खिलाड़ियों के लिए रात्रिकालीन फुटबॉल टूर्नामेंट के आयोजन की योजना बनाई गई, जिससे वे प्रतिस्पर्धा के नए अवसरों का लाभ उठा सकें। साथ ही, फुटबॉल विकास की गतिविधियों को सुचारू रूप से संचालित करने के लिए विभिन्न टीमें गठित कर कार्यों का विभाजन किया गया।

महिला खिलाड़ियों के प्रशिक्षण एवं प्रगति के लिए समर कैंप, विशेष प्रशिक्षण शिविर और फुटबॉल प्रमोशन प्रोग्राम आयोजित करने पर सहमति बनी। इन योजनाओं से राज्य की महिला फुटबॉल प्रतिभाओं को सही मंच मिलेगा और वे राष्ट्रीय एवं अंतरराष्ट्रीय स्तर पर अपनी छाप छोड़ सकेंगी। उनके नेतृत्व में महिला फुटबॉल का सुनहरा भविष्य सुनिश्चित करने का संकल्प लिया गया। इस ऐतिहासिक निर्णय के साथ, छत्तीसगढ़ में महिला फुटबॉल के एक नए युग की शुरुआत हो चुकी है।

Spread the word