पाली महोत्सव : विधायक एवं कलेक्टर ने कार्यक्रम स्थल का किया निरीक्षण
पाली के केराझारिया में 18 व 19 फरवरी को आयोजित होगा पाली महोत्सव
बाॅलीवुड सिंगर पलक मुच्छल, हार्डी संधु, छत्तीसगढ़ी स्टार अनुज शर्मा, आरू साहू, सहदेव दिर्दो देंगे प्रस्तुति
विभागों द्वारा लगाये जाएंगे 25 स्टाॅल
कार्यक्रम के आयोजन के लिए तैयार हो रहा है भव्य व आकर्षक पंडाल
कोरबा 16 फरवरी 2023. महाशिवरात्रि के अवसर पर पाली में 18 व 19 फरवरी को आयोजित होने वाले पाली महोत्सव की तैयारियों का जायजा लेने पाली- तानाखार विधायक श्री मोहित राम केरकेट्टा और कलेक्टर श्री संजीव झा स्थानीय जनप्रतिनिधियों एवं अधिकारियों के साथ आज केराझरिया स्थित मैदान पहुंचे। पाली महोत्सव के लिए सभी तैयारियां केराझरिया मैदान में किया जा रहा है। इसे देखते हुए विधायक के साथ कलेक्टर ने कार्यक्रम की तैयारियों का जायजा लिया। विधायक एवं कलेक्टर ने पूरे स्थल का निरीक्षण किया। कलेक्टर श्री झा ने कार्यक्रम स्थल पर किए जा रहे मंच की सजावट,मैदान में बन रहे आकर्षक पंडाल, विभागीय विकास कार्यों व योजनाओं की प्रदर्शनी के लिए बनाए जा रहे स्टॉल का अवलोकन किया। इस अवसर पर आयोजन की तैयारियों से जुड़े सभी विभागों के अधिकारी उपस्थित रहे।
कार्यक्रम की तैयारियों का जायजा लेने पहुंचे कलेक्टर श्री झा ने पाली महोत्सव के आयोजन को लेकर अधिकारियों के साथ बैठक कर आवश्यक निर्देश दिए। उन्होंने पाली महोत्सव का आयोजन गरिमामय तरीके से करने के लिए कार्यक्रम स्थल पर सभी तैयारियां सुनिश्चित करने के निर्देश अधिकारियों को दिए। उन्होंने महोत्सव स्थल पर साफ-सफाई, समतलीकरण, मुख्य मंच निर्माण, स्थल के प्रवेश द्वार, वाहन पार्किंग व्यवस्था, चलित शौचालय एवं पेयजल व्यवस्था के संबंध में भी अधिकारियों से जानकारी लेकर जल्द सभी व्यवस्थाएं सुनिश्चित करने के निर्देश दिए। कलेक्टर श्री झा ने महोत्सव के दौरान सुरक्षा व यातायात व्यवस्था को लेकर भी अधिकारियों से चर्चा कर सभी व्यवस्थाएं सुनिश्चित करने के निर्देश दिए। श्री झा ने बताया कि पाली महोत्सव में जिले व प्रदेश के कलाकारों द्वारा सांस्कृतिक कार्यक्रमों की प्रस्तुति दी जाएगी। इसके अलावा बाहर से भी कलाकार आएंगे। जिसके संबंध में आवश्यक व्यवस्थाएं हुआ तैयारियां की जा रही है। दो दिवसीय पाली महोत्सव के अलावा महाशिवरात्रि के अवसर पर पाली में स्थित प्राचीन मंदिर में पहुंचने वाले श्रद्धालुओं की संख्या और यहां लगने वाले मेले को लेकर भी तैयारियां की जा रही है। निरीक्षण के दौरान गौसेवा आयोग के सदस्य श्री प्रशांत मिश्रा, श्रम कल्याण बोर्ड के सदस्य श्री नवीन सिंह, पुलिस अधीक्षक श्री उदय किरण, अपर कलेक्टर कटघोरा श्री विजेंद्र पाटले, अपर कलेक्टर कोरबा श्री प्रदीप साहू, जिला पंचायत सीईओ श्री नूतन कंवर, एसडीएम पाली श्री शिव बनर्जी सहित पीडब्ल्यूडी, सीएसईबी एवं अन्य विभागों के अधिकारीगण मौजूद रहे।
सांस्कृतिक कार्यक्रमों से सजेगी शाम, पलक मुच्छल एवं हार्डी संधु के गायिकी का दर्शकगण लेंगे आनंद
दो दिवसीय पाली महोत्सव में इस बार भव्य आयोजन होने जा रहा है। महोत्सव के दौरान राष्ट्रीय स्तरीय कलाकार अपनी सांस्कृतिक प्रस्तुतिसे दर्शकों का मनोरंजन करेंगे। 18 फरवरी को बाॅलीवुड सिंगर पलक मुच्छल अपनी प्रस्तुति देंगी। साथ ही बचपन का प्यार फेम सहदेव दिर्दो भी अपनी प्रस्तुति देंगे। 19 फरवरी को फेमस पाॅप सिंगर हार्डी संधु और स्टार प्लस वाॅइस आॅफ इंडिया फेम जाकिर हुसैन अपनी गायिकी से लोगो को रिझाएंगे। साथ ही छत्तीसगढ़ की उभरती गायिका आरू साहू भी छत्तीसगढ़ी गीतों की प्रस्तुति देंगी। पाली महोत्सव के दौरान कठपुतली नृत्य शिव महिमा, शिव ताण्डव, राधा कृष्ण नृत्य एवं बाॅलीवुड डांस ग्रुप कोलकाता द्वारा भी सांस्कृतिक कार्यक्रम पेश किया जाएगा।
अधिकारियों को सभी अंतिम तैयारियां शीघ्र पूरा करने के निर्देश
महाशिवरात्रि पर्व के अवसर पर पाली महोत्सव के सफल आयोजन के लिए कलेक्टर श्री संजीव झा ने विभिन्न विभागों को आयोजन की तैयारियों से लेकर सुरक्षा, यातायात व्यवस्था, वाहन पार्किंग व्यवस्था, कलाकारों के ठहरने उनके लिए भोजन व्यवस्था, मंच एवं स्टेज निर्माण, योजनाओं की प्रदर्शनी हेतु स्टाॅल के निर्माण तथा साज-सज्जा, एलईडी लाईट एवं साउण्ड व्यवस्था, कलाकारों द्वारा मुख्य मंच में कार्यक्रमों की प्रस्तुतिकरण संबंधी और अन्य आवश्यक दायित्व अधिकारियों को सौपे हैं। जिसके अनुरूप सभी तैयारियां शीघ्र पूरा करने के निर्देश दिए हैं।
पाली महोत्सव में विभिन्न विभाग व संस्थानों के लगेंगे 25 स्टॉल
पाली महोत्सव के दौरान विभिन्न शासकीय विभागों व औद्योगिक संस्थानों की ओर से स्टाल भी लगाए जाएंगे जिसके लिए 25 स्टॉल का आवंटन कर दिया गया है। महोत्सव में जिनके स्टाल लगेंगे उसमें पुलिस कंट्रोल रूम (निजात), एनटीपीसी, बाल्को, एसईसीएल, क्रेडा, सीएसईबी, पीएचई, लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी विभाग, आदिवासी विकास विभाग, स्कूल शिक्षा विभाग, खाद्य नागरिक आपूर्ति एवं उपभोक्ता संरक्षण विभाग, स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण विभाग, राष्ट्रीय ग्रामीण आजीविका मिशन विभाग ( फूड स्टॉल), महिला एवं बाल विकास विभाग, पंचायत एवं ग्रामीण विकास विभाग (जिला पंचायत), कृषि विकास एवं किसान कल्याण तथा जैव प्रौद्योगिकी विभाग, उद्यानिकी विभाग मत्स्य पालन विभाग पशु चिकित्सा विभाग नगरीय प्रशासन एवं विकास विभाग,वन एवं जलवायु परिवर्तन विभाग, राष्ट्रीय ग्रामीण आजीविका मिशन, विभाग(उत्पाद) सहित 25 स्टॉल लगेंगे।