BREAKING : भूपेश कैबिनेट की बैठक खत्म.. अनुपूरक बजट का अनुमोदन, निजी स्कूलों की फीस पर नियंत्रण समेत 33 विषयों पर हुई चर्चा

रायपुर 20 अगस्त। भूपेश कैबिनेट की बैठक पूरी हो चुकी है। विधानसभा के मानसून सत्र से पहले हुई इस बैठक को कई लिहाज से महत्वपूर्ण माना जा रहा था। आज की बैठक में 33 महत्वपूर्ण विषयों को चर्चा के लिए लाया गया गया। जिस पर निर्णय लिए गए हैं। इस बैठक में पूर्व विधायकों के पेंशन में वृद्धि पर मुहर लगाई गई है, तो निजी स्कूल के मनमाने फीस वसूली को नियंत्रित करने पर भी विचार करते हुए विधेयक पारित किया गया है।

भूपेश कैबिनेट की बैठक में इस बार अनुपूरक बजट काफी महत्वपूर्ण विषय था, जिस पर चर्चा हो चुकी है और कैबिनेट ने अनुमोदन भी कर दिया है। विदित है कि राज्य का मानसून सत्र 25 से 28 अगस्त तक चलेगा। इस दौरान अनुपूरक बजट को सदन में प्रस्तुत किया जाएगा।

वहीं प्रदेश में संचालित निजी स्कूलों की मनमानी फीस वसूली को लेकर लगातार मिल रही शिकायतों पर ध्यान देते हुए सरकार ने इसे गंभीरता से लिया है और फीस नियंत्रण पर चर्चा की, जिस पर मंत्रिमंडल ने सख्त निर्णय भी लिया है। विधानसभा में इस विषय पर विधेयक पारित करने का निर्णय लिया है।

अन्य विषय जिन पर कैबिनेट ने की चर्चा –

  • छग भाषा के लिए केंद्र से किया जाएगा अनुरोध
  • तृतीय एवं चतुर्थ वर्ग में स्थानीय लोगों की भर्ती
  • महासमुंद और बेमेतरा के 6 सहकारी बैंक को मंजूरी
  • पिछड़ा वर्ग आयोग के अध्यक्ष के कार्यकाल पर फैसला
  • सहकारी बैंक के पुनर्गठन पर फैसला
Spread the word