हर्षोल्लास के साथ मनाया गया 74वां गणतंत्र दिवस
डाॅ. विनय जायसवाल ने किया ध्वजारोहण, शहीदों के परिजनों को किया गया सम्मानित
आकर्षक मार्च पास्ट सहित सांस्कृतिक कार्यक्रम हुए
कोरबा 26 जनवरी 2023. कोरबा जिला मुख्यालय में आज 74वां गणतंत्र दिवस हर्षोल्लास के साथ धूमधाम से मनाया गया। जिला मुख्यालय में आयोजित मुख्य समारोह में मुख्य अतिथि विधायक मनेंद्रगढ़ एवं संचालक छत्तीसगढ़ मेडिकल सर्विसेस काॅर्पोरेशन लिमिटेड उपस्थित थे। श्री जायसवाल ने ध्वजारोहण कर परेड की सलामी ली। मुख्य अतिथि ने प्रदेश के मुख्यमंत्री श्री भूपेश बघेल का छत्तीसगढ़ वासियों के नाम संदेश का वाचन किया। इस अवसर पर अनेकता में एकता के प्रतीक गुब्बारे आकाश में छोड़े गये। गणतंत्र दिवस के अवसर पर जिले के 12 शहीदों के परिजनों को शॅाल, श्रीफल भेंट कर विशेष सम्मान किया गया और वीर सेनानियों की शहादत के प्रति कृतज्ञता व्यक्त की गई।
मुख्य कार्यक्रम में परेड कमांडर सुबेदार अनत राम पैंकरा के नेतृत्व में आकर्षक मार्च पास्ट किया गया। केंद्रीय औद्योगिक सुरक्षा बल, छत्तीसगढ़ सशस्त्रबल, जिला पुलिस बल पुरूष, छत्तीसगढ़ नगर सेना महिला, छत्तीसगढ़ नगर सेना पुरूष, एनसीसी पुरूष और एनसीसी महिला की टीम ने मार्च पास्ट में हिस्सा लिया। हर्ष फायर कर पुलिस बैंड द्वारा राष्ट्रगान की धुन बजाई गई। तीन बार राष्ट्रपति की जय के नारे लगाये गये।
परेड में केंद्रीय औद्योगिक सुरक्षा बल को मिला प्रथम स्थान
मार्च पास्ट में आठ टुकड़ियों ने हिस्सा लिया। प्रोफेशनल वर्ग में केंद्रीय औद्योगिक सुरक्षा बल ने प्रथम स्थान प्राप्त किया। जिला पुलिस बल पुरूष को द्वितीय तथा जिला पुलिस बल महिला को तृतीय स्थान मिला। परेड नाॅन प्रोफेशनल वर्ग में प्रथम स्थान एनसीसी महिला, द्वितीय स्थान एनसीसी पुरूष और तृतीय स्थान छत्तीसगढ़ नगर सेना महिला की टीम को प्राप्त हुआ। छत्तीसगढ़ सशस्त्र बल व छत्तीसगढ़ नगर सेना पुरूष वर्ग को सांत्वना पुरस्कार मिला।
सांस्कृतिक कार्यक्रम में डीपीएस स्कूल बाल्को के विद्यार्थियों को मिला प्रथम पुरस्कार
गणतंत्र दिवस के मुख्य समारोह में स्कूली छात्र-छात्राओं ने रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत कर माहौल में समा बांध दिया। शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय पीडब्ल्यूडी रामपुर कोरबा के बच्चों ने छत्तीसगढ़ी लोक नृत्य सुआ, करमा, पंथी की धुन पर नृत्य एवं योग का सामूहिक प्रदर्शन किया। डीपीएस बाल्को के बच्चों ने छत्तीसगढ़ के प्रमुख त्यौहार छेरछेरा पर आधारित नृत्य प्रस्तुत किए। स्वामी आत्मानंद स्कूल पंप हाउस कोरबा के बच्चों ने अनेकता में एकता विषय पर विविध वेशभूषाओं में नृत्य प्रस्तुत किया।
एकलव्य आदर्श आवासीय विद्यालय छुरीकला पाली के बच्चों ने छत्तीसगढ़ी लोक संस्कृति पर आधारित नृत्य, न्यू ऐरा प्रोगेसिव स्कूल कोरबा के छात्र-छात्राओं ने कोरोना काल के पहले एवं उसके बाद की स्थिति को दर्शाते हुए नृत्य प्रदर्शन किया। शासकीय उच्च.माध्य. विद्यालय कन्या साडा की बालिकाओं ने नारी सशक्तिकरण एवं उनके लिए शिक्षा के महत्व को दर्शाते हुए सामूहिक नृत्य का प्रदर्शन एवं सेंट जेवियर्स पब्लिक स्कूल कोरबा के बच्चों ने राउत नाचा, करमा, गौरा गौरी आदि लोक नृत्यों का समावेश करते हुए छत्तीसगढ़ लोकरंग की प्रस्तुति दी। सांस्कृतिक कार्यक्रम में प्रथम स्थान डीपीएस बाल्को, द्वितीय स्थान एकलव्य आदर्श आवासीय विद्यालय छुरीकला पाली एवं तृतीय पुरस्कार न्यू ऐरा प्रोग्रेसिव स्कूल कोरबा को प्राप्त हुआ।
झांकी में वन विभाग रहा प्रथम
गणतंत्र दिवस के मुख्य समारोह में आज 15 शासकीय विभागों और पुलिस विभाग द्वारा आकर्षक झांकियों का प्रदर्शन किया गया। जिला पंचायत कोरबा द्वारा हमर गौठान सुघ्घर गौठान की थीम पर आधारित झांकी प्रस्तुत की गई। वन विभाग द्वारा जैव विविधता, लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी विभाग द्वारा जल जीवन मिशन, जिला उद्योग एवं व्यापार केंद्र विभाग द्वारा विभिन्न स्वरोजगार योजनाओं पर आधारित झांकी, रेशम विभाग द्वारा तसर धागाकरण योजना, उद्यान विभाग द्वारा संरक्षित खेती, पशुधन विभाग द्वारा गौठानों में कुक्कुट पालन, मछली पालन विभाग द्वारा मछली पालन आय का साधन थीम पर आधारित झांकी प्रस्तुत की गई। इसी प्रकार आदिवासी विकास विभाग द्वारा आदिवासी बालक छात्रावास अजगरबहार का माॅडल प्रस्तुत किया गया। राजीव गांधी शिक्षा मिशन द्वारा स्वामी आत्मानंद उत्कृष्ट विद्यालय के माॅडल, क्रेडा द्वारा सौर सुजला योजना से किसानों को कराये जा रहे सिंचाई सुविधा का माॅडल, स्वास्थ्य विभाग द्वारा हमर अस्पताल तथा हेल्थ एण्ड वेलनेस सेंटर, महिला एवं बाल विकास विभाग द्वारा सुपोषण अस्त्र करेंगे कुपोषण ध्वस्त की थीम पर और कृषि विभाग द्वारा गौठान की थीम पर झांकी प्रस्तुत की गई।
पुलिस विभाग द्वारा नशा मुक्ति के लिए चलाए जा रहे निजात अभियान का जीवंत प्रदर्शन किया गया। झांकी में प्रथम पुरस्कार वन विभाग कोरबा, द्वितीय पुरस्कार स्वास्थ्य विभाग और तृतीय पुरस्कार पुलिस विभाग को मिला। उत्कृष्ट कार्य करने वाले 87 से अधिक अधिकारी-कर्मचारियों एवं उत्कृष्ट कार्य करने वाले महिला स्वसहायता समूहों को प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया। शिक्षा विभाग द्वारा 38 शालाओं को स्वच्छ विद्यालय पुरस्कार प्रदान किया गया।
कार्यक्रम में कोरबा नगर निगम के महापौर श्री राजकिशोर प्रसाद, सभापति श्री श्याम सुंदर सोनी, राज्य महिला आयोग की सदस्य श्रीमती अर्चना उपाध्याय, कलेक्टर श्री संजीव झा, पुलिस अधीक्षक श्री संतोष सिंह, जिला पंचायत के सीईओ श्री नूतन कंवर सहित जिला तथा पुलिस प्रशासन के अन्य अधिकारी-कर्मचारी, शिक्षक-शिक्षिकाएं, छात्र-छात्राएं एवं आम जनता बड़ी संख्या में उपस्थित रहे।