हर दिन

*शनिवार, माघ, कृष्ण  पक्ष, अमावस्या, वि. सं. २०७९ तद्नुसार ईक्कीस जनवरी सन दो हजार तेईस*

*देश में आज – कमल दुबे*

• प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी राष्ट्रीय कृषि विज्ञान परिसर, पूसा, नई दिल्ली में पुलिस महानिदेशकों/पुलिस महानिरीक्षकों के दो दिवसीय अखिल भारतीय सम्मेलन 2022 में लेंगे भाग

• रक्षा मंत्री, राजनाथ सिंह सुबह 11 बजे करियप्पा परेड ग्राउंड, दिल्ली कैंट में एनसीसी गणतंत्र दिवस शिविर का करेंगे दौरा

• केंद्रीय खान, कोयला और संसदीय मामलों के मंत्री, प्रह्लाद जोशी हुबली में दो दिवसीय अंतर्राष्ट्रीय पतंग उत्सव का करेंगे उद्घाटन 

• केरल के मुख्यमंत्री पिनाराई विजयन कोच्चि में ‘व्यवसाय संगमम-2023’ का करेंगे उद्घाटन

• पंजाब की आम आदमी पार्टी (आप) सरकार मोहाली में अपनी पहली बड़ी शिक्षा परियोजना, ‘स्कूल ऑफ एमिनेंस’ करेगी शुरू

• मध्य प्रदेश, भाजपा सरकार 21 जनवरी से 29 मार्च तक वरिष्ठ नागरिकों के लिए इस वर्ष का विशेष तीर्थयात्रा कार्यक्रम शुरू करेगी और लगभग 20,000 श्रद्धालुओं को विभिन्न धार्मिक स्थलों पर ले जाएगी

• भाजपा की कर्नाटक इकाई 21 जनवरी को कर्नाटक में ‘विजय संकल्प अभियान’ शुरू करेगी जो आगामी विधानसभा चुनाव के लिए 29 जनवरी तक जारी रहेगा 

• आगामी विधानसभा चुनावों से पहले सीपीआई (एम) और कांग्रेस पार्टी “लोकतांत्रिक और धर्मनिरपेक्ष” ताकतों के बैनर तले “संविधान बचाने” और “त्रिपुरा में लोकतंत्र को बहाल करने” के लिए अगरतला में एक रैली करेगी आयोजित

• चार दिवसीय भारत अंतर्राष्ट्रीय विज्ञान महोत्सव (IISF)-2022 का 8वां संस्करण भोपाल में मौलाना आजाद राष्ट्रीय प्रौद्योगिकी संस्थान (MANIT) में होगा शुरू

• विक्टोरिया मेमोरियल हॉल के सहयोग से ग्यारहवीं टाटा स्टील कोलकाता साहित्यिक बैठक कोलकाता में होगी शुरू

• हरे रामा हरे कृष्णा रोड, तिरुपति में पुस्तक महोत्सव का 15वां संस्करण होगा शुरू

• स्नातक और स्नातकोत्तर प्रवेश के लिए राष्ट्रीय प्रवेश सह छात्रवृत्ति परीक्षा आज

• संस्कृति और साहित्य कल्याण सोसायटी के लिए लिट्लैंटर्न विशाखापत्तनम में दो दिवसीय वाइजैग जूनियर थिएटर फेस्ट (वीजेटीएफ) की मेजबानी करेगा

*• भारत और न्यूजीलैंड के बीच दूसरा वनडे मैच, रायपुर में दोपहर 1:30 बजे होगा शुरू*

• पोचेफस्ट्रूम में भारत और ऑस्ट्रेलिया की अंडर-19 महिला टीम के बीच शाम 5:15 बजे सुपर सिक्स, ग्रुप 1 का मुकाबला 

• त्रिपुरा, मेघालय और मणिपुर राज्यों का स्थापना दिवस.

देश में आज @ कमल दुबे, सम्पर्क- 094252 20729

Spread the word