चोरों ने टेलीकॉम कंपनी के टॉवर का पावर केबल काटा, मोबाइल कनेक्टिविटी बाधित
कोरबा 21 जनवरी। जिले में निजी टेलीकॉम टॉवर इन दिनों चोरों के निशाने पर बने हुए हैं। लगातार हो रही घटनाओं के बीच चोरों के गिरोह ने पिछली रात एक बजे उमरेली गांव के सड़कपारा में स्थित आइडिया के टॉवर के पावर केबल को काट दिया। इसे समेटने से पहले लोगों की हलचल होने पर चोर भाग खड़े हुए। मामले के बारे में उरगा पुलिस को अवगत कराया गया है।
चोरों के द्वारा की गई इस करतूत के चलते नेटवर्किंग एरिया में मोबाइल कनेक्टिविटी बाधित हो गई। कंपनी के तकनीकी अमले के द्वारा आवश्यक कोशिश करने के साथ व्यवस्था को सामान्य करने का प्रयास किया जा रहा है। कंपनी प्रबंधन के द्वारा बताया गया कि उमरेली क्षेत्र में इस तरह की घटनाएं आए दिन हो रही है। इससे पहले टॉवर के आसपास से कई सामानों को पार किया गया था। अबकी बार चोरों पॉवर केबल को काटा। ले जाने से पहले कर्मियों और अन्य लोगों की आहट के कारण चोर मौके से भाग खड़े हुए। पॉवर केबल काटे जाने से कवरेज क्षेत्र से संबंधित क्षेत्र प्रभावित हुई है। संबंधित विकल्प अपनाने के साथ उसे दुरूस्त किया जा रहा है। इससे पहले उरगा, रजगामार, आई टी आई रामपुर, बालकोनगर और मुड़ापार क्षेत्र में मोबाइल कंपनियों के टॉवर से पावर केबल, डीजल, बैटरी बैंक सहित कई सामानों की चोरी की जा चुकी है। घटनाओं की पूरी जानकारी पुलिस को दिए जाने के बावजूद आवश्यक कार्रवाई नहीं की जा रही है। इसके कारण चोर-उच्चकों के हौसले बुलंद हैं।