देश में आज @ कमल दुबे
*गुरुवार, माघ, कृष्ण पक्ष, पंचमी, वि. सं. २०७९ तद्नुसार बारह जनवरी सन दो हजार तेईस*
*देश में आज – कमल दुबे*
• प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी कर्नाटक के हुबली में शाम करीब 4 बजे 26वें राष्ट्रीय युवा महोत्सव का उद्घाटन करेंगे
• 26वां राष्ट्रीय युवा महोत्सव 12 से 16 जनवरी तक हुबली-धारवाड़ में आयोजित किया जाएगा, जिसकी थीम “विकसित युवा – विकसित भारत” होगी
• भारत “एकता की आवाज, एकता के उद्देश्य” विषय के साथ विशेष वर्चुअली दो दिवसीय ‘वॉयस ऑफ ग्लोबल साउथ समिट’ की मेजबानी करेगा
• केंद्रीय पेट्रोलियम और प्राकृतिक गैस और आवास एवं शहरी मामलों के मंत्री हरदीप एस. पुरी भारतीय उद्योग परिसंघ के प्रमुख कार्यक्रम “बायो एनर्जी समिट 2023” के 11वें संस्करण को नई दिल्ली में शाम 4 बजे संबोधित करेंगे
• केंद्रीय कृषि एवं किसान कल्याण मंत्री, नरेंद्र सिंह तोमर एक पुरस्कार समारोह की शोभा बढ़ाएंगे और सी. सुब्रमण्यम ऑडिटोरियम, राष्ट्रीय कृषि विज्ञान परिसर (एनएएससी), नई दिल्ली स्थित टोडापुर, पूसा के सामने सफल कृषि उद्यमियों और सर्वश्रेष्ठ नोडल प्रशिक्षण संस्थानों को पुरस्कार वितरित करेंगे
• केंद्रीय इलेक्ट्रॉनिक्स एवं सूचना प्रौद्योगिकी और कौशल विकास एवं उद्यमिता राज्यमंत्री राजीव चंद्रशेखर छात्रों, व्यापारिक नेताओं और स्थानीय अधिकारियों के साथ बातचीत करने के लिए मेघालय की दो दिवसीय यात्रा पर रहेंगे
• केंद्रीय रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह विभिन्न कार्यक्रमों में भाग लेने और समाज के विभिन्न वर्गों के लोगों के साथ बातचीत करने के लिए दो दिवसीय लखनऊ दौरे पर रहेंगे
• संस्कृति मंत्रालय वाराणसी में दुनिया की सबसे लंबी रिवर क्रूज यात्रा के शुभारंभ की पूर्व संध्या पर भव्य सांस्कृतिक कार्यक्रम ‘सुर सरिता – सिम्फनी ऑफ गंगा’ का आयोजन करेगा
• भारत और जापान 12 जनवरी से 26 जनवरी तक जापान स्थित हयाकुरी एयर बेस में एक संयुक्त हवाई अभ्यास वीर गार्जियन-2023 करेंगे आयोजित
• दिल्ली उच्च न्यायालय प्रतिबंधित पॉपुलर फ्रंट ऑफ इंडिया के जेल में बंद पूर्व अध्यक्ष ई अबुबकर की चिकित्सा आधार पर रिहाई की याचिका पर सुनवाई करेगा, जबकि उनके खिलाफ मामला सख्त आतंकवाद विरोधी कानून यूएपीए के तहत है, जो मामूली अपराधों से संबंधित नहीं है
• राष्ट्रीय परीक्षण एजेंसी (NTA) संयुक्त प्रवेश परीक्षा-मुख्य (JEE Main) 2023 सत्र 1 के लिए पंजीकरण प्रक्रिया करेगी समाप्त
• केरल साहित्य महोत्सव (केएलएफ) का छठा संस्करण 12 से 15 जनवरी तक कोझिकोड समुद्र तट पर किया जाएगा आयोजित
• एपीजे कोलकाता लिटरेरी फेस्टिवल (एकेएलएफ) का 14वां संस्करण कोलकाता में किया जाएगा आयोजित
• 10 दिवसीय “सत्यजीत रे फिल्म महोत्सव” सिलीगुड़ी, पश्चिम बंगाल में होगा शुरू
• बीजू पटनायक का डकोटा विमान लाया जाएगा ओडिशा, राज्य लाने के लिए यात्रा करेगा शुरू
• भारत और श्रीलंका के बीच दूसरा वनडे मैच दोपहर 1:30 बजे कोलकाता के ईडन गार्डन्स में होगा शुरू
• पंजाब वॉलीबॉल एसोसिएशन (PVA) एससीडी गवर्नमेंट कॉलेज ग्राउंड लुधियाना में राज्य की पुरुष और महिला टीमों का चयन करने के लिए ट्रायल करेगा आयोजित
• 5वीं आईआईएसए विश्व चैंपियनशिप सामोन्स, फ्रांस में होगी शुरू
• पूरे भारत में मनाई जाएगी स्वामी विवेकानंद की जयंती
• राष्ट्रीय युवा दिवस.
देश में आज @ कमल दुबे, सम्पर्क- 094252 20729