मदिरा पान से मना करने पर युवक ने फांसी लगाकर की खुदकुशी

कोरबा 03 जनवरी। पाली थाना अंतर्गत चैतमा पुलिस चौकी के ग्राम पटपरा के पहाड़ उपर जंगल के पास स्थित आश्रित ग्राम निवासी 20 वर्षीय युवक ने मां.बाप द्वारा शराब पीने से मना किये जाने पर गुस्सा होकर पेड़ में फांसी का फंदा बना कर लटक गया। घटना की सूचना मिलने पर पुलिस ने मृतक के बड़े भाई की रिपोर्ट पर मर्ग कायम कर आज सुबह शव को पंचनामा कार्रवाई के उपरांत उसे फंदे से उतरवाकर पीएम के लिए समीपस्थ चीरघर भिजवा दिया।

जानकारी के अनुसार ग्राम पटपरा के पहाड़ उपर जंगल में स्थित आश्रित गांव पटपरा उपरपारा जंगल निवासी धनीराम धनुहार उम्र 20 पिता समारूराम धनुहार कल सुबह से ही नए साल के जश्र में डूबा हुआ था। यहां तक की लगातार वह मदिरा पान किये जा रहा था। इस बात को लेकर उसके मां-बाप ने ऐसा करने से मना करना शुरू किया, जिसके कारण उपरोक्त युवक नाराज हो गया और पुन: जिद में आकर मदिरा पान कर लिया। जिसके बाद पहाड़ उपर पास स्थित जंगल में चला गया और एक पेड़ में फांसी का फंदा बना कर लटक गया। बताया जाता है कि इस घटना की जानकारी सुबह धनीराम के बड़े भाई अजय धनुहार उम्र 25 पिता समारू राम को हुई। उसने मौके पर पहुंचकर अपने भाई को फांसी के फंदे पर लटके देखकर चैतमा पुलिस चौकी पहुंचा, जिसके द्वारा सूचना दिए जाने पर चैतमा चौकी पुलिस ने शून्य पर मर्ग कायम कर लिया। इस घटना की सूचना मिलते ही चैतमा चौकी प्रभारी सुरेश जोगी के निर्देश पर चौकी में पदस्थ प्रधान आरक्षक प्रकाश रज्जक घटना स्थल आज सुबह पहुंचे। जिन्होंने आसपास के ग्रामीणों को बुलाकर प्रथम दृष्टया पंचनामा कार्रवाई कर शव को फंदे से उतरवाया। जिसके बाद प्रधान आरक्षक श्री रजक आवश्यक वैधानिक प्रक्रिया पूर्ण करने के बाद शव को पीएम के लिए चीरघर भिजवा दिया। मौके पर पहुंचे प्रधान आरक्षक श्री रजक ने जानकारी चाहने पर बताया कि मृतक के परिजनों एवं उसके दोस्तों का बयान दर्ज किया जा रहा है। जिसके बाद आगे की विवेचना कार्रवाई की जाएगी।

Spread the word