घुइचुवा जंगल में पुलिस की दबिश, जुआरी पकड़ाये
कोरबा 21 दिसंबर। अलग-अलग मस्लो को लेकर महंगाई का रोना रोया जा रहा है और इधर जुआरी है कि बहुत आसानी से रुपयों का खेल खेलने में लगे हुए हैं। पुलिस की टीम ने दबिश देने के साथ कोरबा जिले के घुइचुवा जंगल में जुआरियों को दबोचा। उनके खिलाफ जुआ एक्ट का मामला दर्ज किया गया है। चैतमा चौकी क्षेत्र में इस कार्रवाई को पुलिस और साइबर सेल की टीम ने अंजाम दिया।
बताया गया कि कुछ दिनों से यहां पर जुआरी सक्रिय थे। और उनकी हरकतों की जानकारी आसपास के लोगों को बराबर हो रही थी। इस बीच किसी ने पुलिस को अवगत कराया। इसके बाद टीम गठित की गई और मौके पर कार्रवाई करने को कहा गया। उक्तानुसार जंगल से ओम प्रकाश, कालेश्वर, पंकज कुमार, इंद्रपाल और बाबू सिंह को पकड़ा गया। मौके से 9950 रुपए ताश पत्ती के अलावा चार बाईक और अन्य सामान मिला है। सभी जुआरी चेतमा और रज्कम्मा के रहने वाले बताए गए हैं जो जुआ के मामले में कुछ ज्यादा ही दिलचस्पी दिखा रहे थे। जुआ के खिलाफ की गई इस कार्रवाई में चौकी प्रभारी सुरेश जोगी प्रधान आरक्षक विनोद खलखो एवम सायबर सेल कोरबा की टीम सउनि अजय सिंह आरक्षक गंगा राम तोड़े, आशीष साहू, सुनील यादव, विपिन बिहारी,योगेश राजपूत,विकाश कोसले विष्नु पाटले की भूमिका रही।