कोरबा छत्तीसगढ़ प्रेरणा कोरबा पुलिस अधीक्षक ने किया विभाग के कर्तब्य परायण अधिकारी- कर्मचारियों को सम्मानित Gendlal Shukla August 17, 2020 कोरबा 17 अगस्त। जिला पुलिस अधीक्षक श्री अभिषेक मीणा द्वारा जिले में कारोना महामारी के प्रकोप में भी अपने स्वयं के जीवन का परवाह नहीं करतेहुए आम जनता के सुख चैन हेतु अनवरत लॉकडाउन का पालन कराने में कर्तव्यरत तथा वर्ष 2020 में दिए गए विभागीय कार्यो को भी लगन एवं मेहनत से समय सीमा में पूर्ण कर उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वालेअधिकारियों एवं कर्मचारियों को 15 अगस्त स्वतंत्रता दिवस के मौके पर पुलिस अधीक्षक कार्यालय कोरबा में प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया। इसी कड़ी में थाना पाली में पदस्थ उपनिरीक्षक अशोक शर्मा तथा आरक्षक द्वय संजय सिंह तथा तेज प्रकाश भी पुलिस अधीक्षक कोरबा द्वारा सम्मानित हुये। यहां बता देना उचित होगा कि करोना वायरस जैसे महामारी के प्रकोप को देखते हुए भी शासन के दिशा निर्देशों का पालन करते हुए लॉकडाउन के दौरानउपनिरीक्षक शर्मा द्वारा दूर. दूर से आ रहे भूखे एवं प्यासे मुसाफिरोंएवं खास कर भिखारियों को खाना खिलाने जैसे मानवीय दायित्वों का निर्वहन किया गया था। साथ ही रक्षाबंधन में भी राष्ट्रपति के दत्तक पुत्र-पुत्रियों के रूप में बिरहोर जनजाति के गरीब माताओं एवं बहनों के बीच जाकर रक्षाबंधन त्यौहार मनाया गया था तथा उन्हें भेंट में स्नेह स्वरूप साड़ी तथा सूट एवं मिठाई, फल देकर भी मानवता का परिचय पुलिस विभाग के माध्यम से जनता को दिया गया था। Spread the word Post Navigation Previous विश्वजीत सिंह होंगे सिटी कोतवाली के नए कोतवाल…Next चीफ इंजीनियर के प्रवास पर ट्रायल हेतु खोले गए बांगो डैम के 11 गेट Related Articles कोरबा छत्तीसगढ़ मीडिया राजनीति संगठन संगठन में कोई गुटबाजी नहींः मनोज शर्मा Gendlal Shukla January 6, 2025 कोरबा चुनाव छत्तीसगढ़ राजकाज राजनीति संगठन नगरीय निकाय चुनावः प्रमुख पदों के लिए आरक्षण कल Gendlal Shukla January 6, 2025 अपराध कानून कोरबा छत्तीसगढ़ बड़ी ख़बर समीक्षा हादसा सराफा कारोबारी की हत्याः आदर्श विहार से डीडीएम रोड तक पहुंचा खोजी कुत्ता, आईजी ने लिया जायजा Gendlal Shukla January 6, 2025