आयोजन छत्तीसगढ़ बड़ी ख़बर छत्तीसगढ़ के नए विधानसभा भवन का भूमिपूजन और शिलान्यास 28 अगस्त को नवा रायपुर में : मुख्यमंत्री ने श्रीमती सोनिया गांधी और राहुल गांधी को भेजा न्यौता Gendlal Shukla August 15, 2020 रायपुर 15 अगस्त। मुख्यमंत्री श्री भूपेश बघेल ने नवा रायपुर में बनने वाले छत्तीसगढ़ विधानसभा के नये भवन के भूमिपूजन एवं शिलान्यास समारोह में शामिल होने के लिए श्रीमती सोनिया गांधी और श्री राहुल गांधी को न्यौता भेजा है। श्री बघेल ने पत्र लिख कर श्रीमती गांधी से इस समारोह में मुख्य अतिथि के रुप में और श्री राहुल गांधी को अतिविशिष्ट अतिथि के रुप में वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए शामिल होने का आग्रह किया है। छत्तीसगढ़ विधानसभा के नये भवन का भूमिपूजन एवं शिलान्यास समारोह 28 अगस्त को दोपहर 12 बजे आयोजित किया जा रहा है। मुख्यमंत्री श्री भूपेश बघेल ने श्रीमती सोनिया गांधी और श्री राहुल गांधी को लिखे पत्र में कहा है कि इस समारोह में आपकी उपस्थिति हमें आनंदित करने के साथ प्रोत्साहन भी देगी। उन्होंने पत्र में यह भी लिखा है कि 1 नवंबर 2000 को राज्य निर्माण के साथ ही सर्व सुविधायुक्त नये विधानसभा भवन की लगातार आवश्यकता महसूस की जा रही है, जो राज्य की प्रगति और आकांक्षाओं के अनुरूप हो। इस आवश्यकता को पूरा करने के उद्देश्य से छत्तीसगढ़ सरकार ने नवा रायपुर में छत्तीसगढ़ विधानसभा के नए भवन के निर्माण का निर्णय लिया है। मुख्यमंत्री ने पत्र में लिखा है कि इस नये भवन में छत्तीसगढ़ की समृद्ध संस्कृति और परंपरा की झलक दिखेगी। यह भवन स्टेट आफ दी आर्ट तकनीक से सुसज्जित होगा। इस भवन को विधानसभा और उसके सदस्यों की वर्तमान और भविष्य की प्रशासनिक आवश्यकता को देखते हुए डिजाईन किया गया है। Spread the word Post Navigation Previous सुरेश सेन निशांत की कविता, || देश कोई रिक्शा तो है नहीं ||Next Breaking News : महेन्द्र सिंह धोनी ने अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट से लिया सन्यास Related Articles कोरबा छत्तीसगढ़ शोक समाचार रवि स्वीट्स के संचालक वीरेंद्र गुप्ता की धर्मपत्नी श्रीमती संध्या गुप्ता का निधन Gendlal Shukla December 26, 2024 आयोजन कोरबा छत्तीसगढ़ व्यापार संगठन विवाद से विश्वास योजना संबंधित कार्यशाला का कोरबा में हुआ आयोजन Gendlal Shukla December 26, 2024 आयोजन कोरबा छत्तीसगढ़ दिवस विशेष प्रेरणा राजकाज राजनीति संगठन सुशासन दिवस पर अटल परिसर का प्रदेश के कैबिनेट मंत्री द्वारा किया गया शिलान्यास Gendlal Shukla December 26, 2024