हर दिन

*गुरुवार, आश्विन, कृष्ण  पक्ष, पंचमी, वि. सं. २०७९ तद्नुसार पंद्रह सितम्बर सन दो हजार बाईस*

*देश में आज – कमल दुबे*

• प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी शंघाई सहयोग संगठन (एससीओ) के राष्ट्राध्यक्षों की परिषद की 22वीं बैठक में भाग लेने के लिए उज्बेकिस्तान के समरकंद के दो दिवसीय दौरे पर

• केंद्रीय सड़क परिवहन और राजमार्ग मंत्री नितिन गडकरी सुबह 10 बजे बैंक्वेट हॉल, तीसरी मंजिल, अशोक, 50, डिप्लोमैटिक एन्क्लेव, चाणक्यपुरी, नई दिल्ली में हरित और स्वस्थ परिवहन के लिए सतत और अभिनव वित्त पर दो दिवसीय अंतर्राष्ट्रीय सम्मेलन का करेंगे उद्घाटन

• केंद्रीय संस्कृति, पर्यटन और पूर्वोत्तर विकास मंत्री जी. किशन रेड्डी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के उपहारों और स्मृति चिन्हों की आगामी नीलामी पर प्रेस कॉन्फ्रेंस को संबोधित करेंगे, जो कि नेशनल गैलरी ऑफ मॉडर्न आर्ट्स, इंडिया गेट, उत्तर दिल्ली में शाम 4:15 बजे होगी

• केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण मुंबई में वित्तीय स्थिरता और विकास परिषद की बैठक में वैश्विक और घरेलू चुनौतियों के बीच अर्थव्यवस्था की स्थिति की समीक्षा करेंगी

• यूक्रेन से निकाले गए और भारत में चिकित्सा अध्ययन जारी रखने की अनुमति मांगने वाले भारतीय छात्रों द्वारा दायर एक बैच की याचिका पर सर्वोच्च न्यायालय करेगा सुनवाई

• हरियाणा और गुजरात के मुख्यमंत्री प्राकृतिक खेती को बढ़ावा देने के लिए गुरुकुल कुरुक्षेत्र में आयोजित दो दिवसीय कार्यक्रम में होंगे शामिल

• नागालैंड के दो दिवसीय दौरे पर भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा

• लघु उद्योग भारती- कर्नाटक आज से 17 सितंबर, 2022 तक बेंगलुरू में इंडिया मैन्युफैक्चरिंग शो (आईएमएस) के 5वें संस्करण का करेगा आयोजन

• आईआईटी गांधीनगर शाम 6 बजे आईआईटी उम्मीदवारों को सूचित विकल्प चुनने में मदद करने के लिए वर्चुअल जेईई ओपन हाउस का करेगा आयोजन

• राष्ट्रीय परीक्षण एजेंसी (एनटीए) द्वारा सीयूईटी-यूजी परिणामों की घोषणा की संभावना

• पद्म पुरस्कारों के लिए नामांकन भरने का आज अंतिम दिन

• ब्रिस्टल में भारत और इंग्लैंड के बीच तीसरा और अंतिम ट्वेंटी-20 महिला क्रिकेट मैच

• इंजीनियर दिवस

• लोकतंत्र का अंतर्राष्ट्रीय दिवस

देश में आज @ कमल दुबे, सम्पर्क- 094252 20729

Spread the word