नगर पालिका में हुआ पीआईसी का गठन,1 महिला सहित 7 पार्षद शामिल,देखें किसको मिला कौन सा विभाग

मुंगेली। 17 जुलाई 2022 जिले के प्रभारी मंत्री गुरु रुद्र कुमार के निर्देशानुसार,मुंगेली जिला कांग्रेस प्रभारी एवम जिलाध्यक्ष सागर सिंह बैस की उपस्थिति में नगर पालिका अध्यक्ष गुरु हेमेंद्र गोस्वामी द्वारा आज प्रेसीडेंट इन कॉउंसिल(पीआईसी) का गठन कर दिया है,मुंगेली नगर पालिका की नई पीआईसी में 1 महिला पार्षद सहित 7 पार्षदों को विभिन्न विभागों की जिम्मेदारी दी है।

नगर पालिका के कार्यो को सुचारु रूप से चलाने के लिए नगर पालिका अध्यक्ष गुरु हेमेंद्र गोस्वामी में पीआईसी का गठन कर दिया,आज नगर पालिका परिषद में मुंगेली जिला कांग्रेस प्रभारी सीमा वर्मा एवम जिला कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष की उपस्थिति में गुरु हेमेंद्र गोस्वामी ने पीआईसी गठन की जानकारी दी,

राहुल कुर्रे

नगर पालिका अध्यक्ष ने राहुल कुर्रे को आवास पर्यावरण एवं लोकनिर्माण,रोहित शुक्ला को जलकार्य विभाग,श्रीनिवास सिंह को स्वास्थ्य तथा चिकित्सा एवं बाजार विभाग,संजय सिंह(साधु) राजस्व एवम विद्युत,खाद्य एवं नागरिक आपूर्ति,संजय चंदेल को पुनर्वास एवम नियोजन विभाग,सुलोचना प्रभू मल्लाह को शिक्षा महिला तथा बाल कल्याण विभाग,मोहन मल्लाह को विधि तथा सामान्य प्रशासन विभाग की जिम्मेदारी दी गई है।

Spread the word