मालवाहक ऑटो में दो लाख का कीमती कबाड़ जब्त

कोरबा 8 जुलाई। संयुक्त छापामार कार्रवाई के दौरान आज सुबह दबिश देकर सिटी कोतवाली एवं साइबर सेल की टीम ने मालवाहक ऑटो में कबाड़ी के गोदाम लाए गए दो लाख कीमती कबाड़ को जब्त कर मालवाहक ऑटो के चालक को गिरफ्तार कर लिया। जबकि कबाड़ी फरार हो गया। जिसकी सरगर्मी से पुलिस द्वारा तलाश की जा रही है।

जानकारी के अनुसार राताखार निवासी मालवाहक ऑटो चालक राजेश कुमार उपाध्याय उम्र 40 पिता मनहरण लाल उपाध्याय अपने मालवाहक ऑटो में दो लाख कीमती लोहे के उपकरणों का कबाड़ लेकर राताखार स्थित मुकेश साहू कबाड़ी के यहां उसके गोदाम में खाली करने के लिए लेकर पहुंचा। इसी दौरान मुखबिर से मिली सूचना पर निवर्तमान एसपी भोजराम पटेल के मार्गदर्शन एवं एएसपी अभिषेक वर्मा, कोरबा सीएसपी योगेश साहू के पर्यवेक्षण में सिटी कोतवाली टीआई राजीव श्रीवास्तव अपने हमराह स्टाफ एवं साइबर सेल प्रभारी उप निरीक्षक कृष्णा साहू अपने हमराह स्टाफ के साथ संयुक्त रूप से छापामार कार्रवाई करते हुए उपरोक्त ऑटो वाहन को जब्त कर उसके चालक को गिरफ्तार कर लिया जबकि कबाड़ी मुकेश साहू फरार हो गया। जिसकी सरगर्मी से तलाश की जा रही है। उपरोक्त कबाड़ 41-1-4/379 के तहत जब्त कर लिया गया है। इसे अलावा कबाड़ चोरी में प्रयुक्त वाहन भी पुलिस ने जब्त किया है। पकड़े गए चालक से इस मामले में विस्तृत पूछताछ की जा रही है। ज्ञात रहे कि इन दिनों पुलिस ने कबाड़, जुआ, सट्टा, डीजल एवं कोयला चोरी के मामलों को गंभीरता से लेते हुए आरोपियों के गिरेबान पर हाथ डालने के लिए पूरे जिले में जुटी हुई है।

Spread the word