धर्म परायण लोगों द्वारा हनुमान चालीसा पाठ शुरू


कोरबा 26 जून। अपने धर्म के प्रति अनुराग उत्पन्न करने एवं कलयुग के देवता वीर बजरंगी की आराधना के लिए धर्म परायण लोगों द्वारा प्रत्येक मंगलवार की शाम 7.30 बजे पुराना बस स्टैंड स्थित हनुमान मंदिर में श्री हनुमान चालीसा पाठ का आयोजन शुरू किया गया है। जिसमें श्रद्धालुओं की अच्छी खासी भीड़ जुटती है।

सर्वप्रथम श्रद्धालुओं द्वारा हनुमान चालीसा पाठ व भगवान राम का स्तुति गान किया जाता है । इसके बाद यहां आए हुए लोगों को हनुमान चालीसा दी जाती है। चालीसा पाठ के पश्चात हनुमान जी की महाआरती और भोग लगाया जाता है । आयोजनकर्ताओं ने शहरवासियों से अपील की है कि वे नियत समय पर ज्यादा से ज्यादा संख्या में मंदिर परिसर पहुंचकर श्री हनुमान चालीसा पाठ में अवश्य शामिल होएं।

Spread the word