कटघोरा सीएचसी के नये गेट का उपयोग नहीं, दुर्घटना की आशंका

कोरबा 19 जून। कटघोरा से अम्बिकापुर मार्ग पर स्थित सकमुदायिक स्वास्थ्य केंद्र का मुख्य द्वार कभी भी बड़ी दुर्घटना को आमंत्रित करते नजऱ आता है। वजह है कि सड़क के चौड़ीकरण के बाद यह गेट बिल्कूल सड़क से तीन फीट की दूरी पर रह गया है। और यह गेट पुराना होने की वजह से खराब हो चुका है जोकि इस वजह से हमेशा खुला रहता है और लोगों का आना जाना लगा रहता है। मुख्यमार्ग होने की वजह से सड़क पर भारी वहानों का हमेशा दबाव बना रहता है। जिसकी वजह से अस्पताल में आने जाने वाले लोगों के लिए यह गेट कभी भी खतरा साबित हो सकता है। कटघोरा शहर में यातायात पुलिस की व्यवस्था न होंने से भारी वाहन बायपास से न जाकर कटघोरा शहर के भीतर से गुजरते रहते हैं। पास में ही बस स्टैंड के पास मुख्य मार्ग पर भारी वाहनों के चपेट में आने दो बड़ी दुर्घटनाएं घटित हो चुकी है। जिला प्रशासन को इस विषय को लेकर गंभीर होने की आवश्यकता है।

कटघोरा सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र के पुराने भवन के बंद होने के बाद नए भवन में अस्पताल संचालित हो रहा है और अस्पताल प्रबंधन द्वारा नए भवन में आने जाने के लिए नए मेन गेट का निर्माण नवागांव रोड़ पर बनाया गया है। लेकिन इस गेट का प्रयोग प्राय कम ही लोग करते हैं। वजह है कि पुराने गेट से लोगो का आवा गमन ज्यादा है इस वजह से नए गेट तक कोई नही जाता। जिला प्रशासन तथा अस्पताल प्रबंधन मुख्य मार्ग से लगे गेट को बंद कर अप्रिय घटना पर अंकुश लगा सकती है या इस गेट का दुर्घटना की आशंका के बचाव को देखते पूर्णत: बंद करे तथा पैदल आवाजाही के लिए छोटे गेट का निर्माण करे ताकि बड़े चार पहिया वाहन व मोटर सायकिल नए गेट से प्रवेश कर सके। और दुर्घटना की आशंका से बचाया जा सके।

Spread the word