मोदी सरकार के 8 साल : भाजपा युवा मोर्चा ने निकाली विकास तीर्थ बाईक रैली,अमितेश आर्य बोले – सभी वर्गों के लिए मोदी सरकार ने किया काम

मुंगेली। 12 जून 2022 भारतीय जनता युवा मोर्चा द्वारा देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व वाली भारतीय जनता पार्टी सरकार के सफलतम आठ वर्ष पूर्ण होंने पर राष्टीय आवाह्न से व जिला अध्यक्ष तरुण खाण्डेकर के निर्देश पर “विकास तीर्थ” विधानसभा स्तरीय बाईक रैली मुंगेली में निकाला गया , भाजयुमो जिला महामंत्री व विकास तीर्थ यात्रा बाइक रैली के विधानसभा प्रभारी अमितेष आर्य ने बताया कि मा. नरेंद्र मोदी जी के नेतृत्व में 8 वर्ष व 15 वर्ष भाजपा राज्य सरकार में मुंगेली विधानसभा क्षेत्र में जिला बनने से लेकर अनगिनत विकास के कार्य हुए हैं चाहे वह कलेट्रोरेट भवन हो या गौरव पथ एग्रीकल्चर महाविद्याल हो या नवोदय विद्यालय , जनपद भवन हो या जिला पंचायत भवन , बाईपास सड़क हो या गांव गांव तक सड़कों का जाल , सिटी कोतवाली थाना हो या सिविल लाइन , भव्य जिला अस्पलात हो या डॉ श्यामा प्रसाद मुखर्जी भव्य स्टेडियम, विकास से एक भी गांव शहर व कोइ क्षेत्र अछूता नही रहा , इस तारतम्य में मा. नरेंद्र मोदी जी के 8 वर्ष के कार्यकाल में उन सभी महत्वपूर्ण स्थानों में जाकर हर्ष प्रकट करना जहाँ भाजपा शाशन कार्य मे विकासार्थ कार्य हुए है, इन उद्देश्य के साथ विकास तीर्थ बाइक रैली निकाला गया ,, जो कि भारी बारिश बावदूद डॉ श्यामा प्रसाद मुखर्जी स्टेडियम से प्रारंभ होकर जिला भाजपा मुख्यालय अटल परिसर में समाप्त हुआ।


बाइक रैली में मुख्य रूप से शिव प्रताप सिंह , सुनील पाठक , मानस प्रताप सिंह बैस , नंद कुमार सिंह, मुकेश रोहरा , रामशरण यादव , आशीष मिश्रा , यश गुप्ता , राकेश साहू , धनराज सिंह , मिथलेश केशरवानी , संदीप सिंह ठाकुर , उमाशंकर बघेल , धनराज सिंह , संदीप साहू , अरविंद राजपूत , केशव गोयल , शेषनारायण मोहले , राघवेंद्र बब्बू सिंह , घनश्याम यादव , व मुंगेली विधानसभा अंतर्गत मुंगेली शहर अध्यक्ष सौरभ बाजपेयी , ग्रामीण मंडल अध्यक्ष केशव साहू , सेतगंगा मंडल अध्यक्ष हरिभजन सिंह , जरहागांव मण्डल अध्य्क्ष तरुण साहू के नेतृव में मंडल में समस्त कार्यकर्ता सैकड़ों की संख्या में उपस्थित रहे ।

Spread the word