समाधान शिविर का आयोजन 23 मार्च को पसान में

  • शिविर के पहले हुए डोर टू डोर सर्वे में प्राप्त आवेदनों का निराकरण कर शिविर स्थल में प्रदान की जाएगी सेवाएं
  • पसान क्लस्टर के अंतर्गत 21 ग्राम पंचायतों के ग्रामीणजन फौती, नामांतरण, राशन, पेंशन, बिजली, पेयजल आदि सेवाओं से होंगे लाभान्वित

कोरबा 22 मार्च 2022. जिला प्रशासन द्वारा सरकार तुंहर द्वार के अंतर्गत 23 मार्च को विकासखंड पोंडी उपरोडा के ग्राम पंचायत पसान में समाधान शिविर का आयोजन किया जाएगा। इस शिविर में पसान क्लस्टर के अंतर्गत 21 ग्राम पंचायतों के ग्रामीणजन सेवाओं से लाभान्वित होंगे। शिविर के पहले क्लस्टर के अंतर्गत आने वाले गांव में डोर टू डोर सर्वे करके ग्रामीणजनों की समस्याओं से संबंधित आवेदन लिए जा चुके हैं। आवेदनों का विभाग वार निराकरण कर समाधान शिविर में ग्रामीणों को समस्याओं के समाधान से अवगत कराया जाएगा और सेवाएं प्रदान की जाएगी। पसान में आयोजित समाधान शिविर में क्लस्टर के अंतर्गत 21 ग्राम पंचायतों में पसान, लैंगी, कुम्हारीसानी, बैरा, खोडरी(पसान), चन्द्रौटी, लैंगा, सेमरा, सैला, सारिसमार, पण्डरीपानी, कर्री, रामपुर (लैंगा), कारीमाटी, पिपरिया, सिर्री, पोंडीकला, कुम्हारीदर्री, कोडगार, अमझर (पसान) एवं दुल्लापुर शामिल है।
समाधान शिविर में विभिन्न विभागों द्वारा हितग्राहियों से शिविर के 10 दिन पहले हुए घर घर सर्वे के दौरान प्राप्त आवेदनों का समाधान कर सेवाएं प्रदान की जाएगी। इन सेवाओं में फौती नामांतरण, नामांतरण, आपसी बंटवारा, सीमांकन, किसान किताब प्रदाय करना, बी-1 वाचन, आय, जाति, निवास हेतु पटवारी प्रतिवेदन प्रदान करना, राशन कार्ड, जन्म मृत्यु प्रमाण पत्र, विवाह प्रमाण पत्र, वन अधिकार पत्रक, मनरेगा जॉब कार्ड, मनरेगा मातृत्व भत्ता, ई-श्रम कार्ड, नवीन राशन कार्ड वितरण, राशनकार्ड में त्रुटि सुधार, दिव्यांग, बुजुर्ग का राशन कार्ड वितरण आदि शामिल है। विद्यार्थियों को आय, जाति, निवास प्रमाण पत्र प्रदान करना, दिव्यांगजनो को सहायक उपकरण, मोट्राईज्ड ट्रायसायकल, व्हीलचेयर, ट्रायसायकल, बैसाखी, श्रवण यंत्र इत्यादि वितरण एवं अन्य सुविधा, पेंशन से संबंधित शिकायतों का निराकरण आदि सेवाएं समाधान शिविर में प्रदान की जाएगी। शिविर में दिव्यांगता प्रमाण पत्र वितरण, गंभीर बीमारी से पीड़ित मरीजों की पहचान, निःशुल्क स्वास्थ्य जांच एवं औषधि वितरण, आयुष्मान कार्ड बनाया जाना व वितरण, छत्तीसगढ़ महिला कोष से महिला स्व सहायता समूह को ऋण स्वीकृति चेक, ऋण माफी प्रमाण पत्र का वितरण आदि सेवाएं भी प्रदान की जाएगी।

Spread the word