कोरबा 4 मार्च। बाल्को दुर्गा उत्सव समिति बेला कछार के द्वारा संगीत मय भागवत कथा का आयोजन हो रहा है। यह आयोजन ऱामन्दिर,दुर्गा मंदिर के समीप गाजे बाजे के साथ कलश यात्रा निकाला गया। कलश यात्रा बेला कछार के ठाकुरदेव महाराज से होते हुए शिव मंदिर के पास से जल भरने के उपरांत कैलाशनगर होते हुए, पंडाल पहुँचा। जंहा पूजा अर्चना करने के बाद संगीतमय श्रीमदभागवत कथा ज्ञान यज्ञ का शुभारंभ हुआ।

कथा का वाचन पूज्य पंडित गोपेन्द्र शास्त्री महाराज के द्वारा किया गया। इस भागवत उत्सव समिति के सरक्षक -पार्षद-लोकेश्वर चौहान(लुक्की) ने बताया कि यह आयोजन 3 मार्च से 10 मार्च होगा,यह आयोजन पहली बार कराया जा रहा है जिसमे आस पास के क्षेत्रों के बस्ती वासियों ,एमं बाल्को नगर में भारी उत्साह है क्योंकि 2 वर्ष पूरा कोरोना काल रहा है जिसमे लोग डारे हुए थे बहुतों ने अपनो को खोया है अब कोरोना काल काम होने से लोगो ने राहत महसूस कर रहे है जिसमे लोगों के बीच भक्ति भवना को लेकर भारी उत्साह है ।

Spread the word