शंका में साढू ने किया मारपीट


कोरबा 15 जनवरी। नई नवेली साली को लेकर बड़े साढू ने अपने सहयोगियों के साथ मारपीट की वारदात को अंजाम देते हुए केशला निवासी युवक को घायल कर दिया। पुलिस ने मामले में मारपीट का मामला दर्ज कर आगे की विवेचना कार्रवाई शुरू कर दी है।

जानकारी के अनुसार ग्राम केशला निवासी विजय कुमार यादव उम्र 23 पिता कुमार साय यादव तथा राम कुमार यादव निवासी ग्राम केशला चौकी हरदीबाजार थाना कुसमुण्डा आपस में साढू लगते है। इन दोनों के मध्य विवाद की वजह छोटी साली बनी हुई है। जिसको लेकर श्ंाका करते हुए रामकुमार ने कल मध्यान्ह 3 बजे के लगभग विजय कुमार की अपने सहयोगियों के साथ मिलकर जमकर पिटाई कर दिया। इस घटना की रिपोर्ट विजय कुमार द्वारा दर्ज कराये जाने पर कुसमुण्डा पुलिस ने अपराध क्रमांक 23/22 धारा 294, 506, 323, 34 भादवि के तहत एक राय होकर मारपीट किये जाने का जुर्म दर्ज कर मामले की विवेचना शुरू कर दी है।

Spread the word