सीएसईबी की पाइप लाइन को चोरों ने बनाया निशाना

कोरबा 8 जनवरी। दिनदहाड़े पानी की चोरी करने का मामला प्रकाश में आया है। सीएसईबी के अधिकारी ने पानी की चोरी के मामले को पकड़ने के साथ इस दिशा में आगे कार्रवाई करने की बात कही है।

कोरबा स्थित छत्तीसगढ़ विद्युत मंडल के आवासीय परिसर में रहने वाले अधिकारियों और कर्मचारियों को पानी देने के लिए बिजली कंपनी हर वर्ष बड़ी राशि का भुगतान सिंचाई विभाग करती है। बिजली कंपनी अपनी व्यवस्था के लिए पानी टंकी की स्थापना करने के अलावा पाइपलाइन बिछा रखी है। हाल में ही सीएसईबी के सिविल विभाग को जानकारी मिली की विभिन्न क्षेत्रों में पानी की आपूर्ति को सही ढंग से नहीं हो रही है । इस आधार पर सिविल विभाग की टीम ने यहां वहां जांच पड़ताल की। इस दौरान पाया गया कि कोरबा में वीआईपी रोड पर कई लोगों ने सीएसईबी की नल जल योजना के पाइप से अवैध कनेक्शन लेने के साथ अपनी जरूरत को पूरा करने का काम किया है। इसके जरिए अनेक मकानों को पानी की आपूर्ति फ्री में की जा रही है। इसी चक्कर में कर्मचारी परेशान हैं। मौके का निरीक्षण करने आए एक अधिकारी ने गड़बड़ी को पकड़ा और बताया कि नाली के नीचे से इस तरह के फर्जी काम पानी चोरी करने वालों ने किए हैं। उचित स्तर पर इस मामले में कार्रवाई की जाएगी। सीएसईबी कॉलोनी क्षेत्र में पानी आपूर्ति से जुड़ी समस्याएं व कानूनी क्षेत्र में पानी आपूर्ति से जुड़ी समस्याएं काफी समय से बनी हुई थी । अब जाकर इससे जुड़ा कारण सामने आया है। सीएसईबी ने तय किया है कि किसी भी कारण से पानी चोरों को बिल्कुल नहीं बख्शा जाएगा और उनके खिलाफ हर संभव कार्रवाई की जाएगी।

Spread the word