कुसमुण्डा थाना क्षेत्र में गोलीबारी
कोरबा 29 नवम्बर। कुसमुंडा थाना क्षेत्र में डीजल चोरी का काला कारोबार और वर्चस्व की लड़ाई अब अपना खतरनाक रूप लेने लगी है। कल देर रात अवैध डीजल के कारोबार में संलिप्त हिस्ट्रीशीटर साजिद खान के आदमी को कोयला खदानों में डीजल चोरी के काम में संलिप्त दूसरे गैंग के गुर्गो द्वारा गोली मारे जाने की खबर है। अपराध गैंग के हौसले इतने बुलंद हो चुके हैं कि अब वर्चस्व की लड़ाई को लेकर शहर में गैंगवार भी होने लगा है। कल देर रात लगभग 10.30 बजे घटित इस घटना में युवक के पैर में गोली लगी है, जिसे प्राथमिक उपचार के लिए हॉस्पिटल में भर्ती कराया गया है।
मिली जानकारी के अनुसार बिलासपुर नया बस स्टैंड निवासी सुमित कुमार चौधरी अपने साथी दुजराम साहू के साथ किसी काम से बाइक पर कोरबा आया हुआ था। वह डीजल के अवैध कारोबारी तस्कर साजिद खान का आदमी बताया जा रहा है। कुसमुंडा में रोड पर स्थित एक पेट्रोल पंप के पास अज्ञात युवकों ने सुमित पर फायरिंग की जिसमें उसके पैर में एक गोली लगी है। घायल होने के बाद वह भी मौके से किसी तरह अपनी जान बचा के भागा और एक बोलेरो गाड़ी को रुकवा कर अस्पताल तक पहुचा। घटना रविवार की रात करीब साढ़े दस बजे के आसपास की है।
जानकारी के अनुसार प्रार्थी सुमित कुमार चौधरी पिता मुरारी चौधरी उम्र 21 वर्ष निवासी तिफरा बिलासपुर के द्वारा थाना कुसमुंडा में रिपोर्ट दर्ज कराई गई है कि 28 नवम्बर 21 के रात्रि में करीब 10 बजे रेलवे साइडिंग कुसमुंडा के पास आरोपी राजा खान और अभिषेक आनंद के द्वारा पूर्व रंजिश के कारण झगड़ा कर जांघ पर गोली मार दी गई। प्रार्थी सुमित चौधरी को उपचार हेतु तत्काल जिला चिकित्सालय कोरबा भेजा गया है, जहाँ उसकी हालत सामान्य है। मामले में थाना कुसमुंडा में अपराध क्र 569/2021 धारा 307 भादवि 25,27 आर्म्स एक्ट कायम किया गया है। आहत को आई चोट की प्रकृति ए-एक्स रे रिपोर्ट एवम अन्य परिस्थितिजन्य साक्ष्य के आधार पर मामले की जांच की जा रही है।