गुम नाबालिक कशोरी को पुलिस ने जम्मू से किया बरामद

कोरबा 25 नवम्बर। परिजन के डांट लगाने पर नाराज होकर 2 सप्ताह पहले घर से भागी एक किशोरी को पुलिस ने जम्मू से सकुशल बरामद किया। सीएसपी कोरबा योगेश साहू ने बताया कि जिले में लापता हुए बच्चियों व किशोरियों के मामले में पतासाजी कर अतिशीघ्र बरामदगी कर परिजन के सुपुर्द करने अभियान चल रहा है। इसके तहत ऐसे मामलों में जांच.पड़ताल के लिए विशेष टीमों को लगाया गया है। बालको थाना क्षेत्र से 2 सप्ताह पहले एक किशोरी के लापता होने का मामला आया थाए जिसमें वह परिजन के डांट से घर से कहीं चली गई थी। मामले में बालको थाना में गुमशुदगी दर्ज कर पतासाजी किया जा रहा था।

इस दौरान जानकारी मिलने पर एसपी भोजराम पटेल के मार्गदर्शन में बालको थाना प्रभारी राकेश मिश्रा द्वारा महिला एएसआई नीलम केरकेट्टा के नेतृत्व में विशेष टीम गठित कर जम्मू.कश्मीर भेजा गया था। टीम ने वहां पहुंचकर लोकल पुलिस की मदद से लापता बालिका को जम्मू जिले के अखनूर थाना क्षेत्र के नंदवाल कॉलोनी जोड़िया से सकुशल बरामद किया। पूछने पर किशोरी से परिजन से नाराज होकर घूमने के लिए वहां जाना बताया। उसे वापस लाकर परिजन को सौंप दिया।

Spread the word