सड़क हादसे में दो की मौत, एक घायल
कोरबा 10 नवंबर। उत्तर प्रदेश के वाराणासी को जोडऩे वाले बिलासपुर अंबिकापुर नेशनल हाईवे संख्या 130-बी में दर्दनाक हादसा हुआ। मौके पर कार सवार दो लोगों की मौत हो गई। उनका एक साथ बूरी तरह से जख्मी हो गया। उसे मेडिकल कॉलेज हॉस्पिटल कोरबा रेफर किया गया है। कटघोरा पुलिस ने इस मामले में ऑयल टेंकर के चालक के खिलाफ लापरवाही पूर्वक वाहन चलाने और दुर्घटनाकारित करने का मामला कायम किया है।
जानकारी के अनुसार बुधवार की सुबह 9 बजे के आसपास एनएच पर बरपाली गांव के पास यह दुर्घटना हुई। पुलिस ने बताया कि इंडियन ऑयल कॉर्पोरेशन के गोपालपुर स्थित टर्मिनल से ईंधन लेकर एक टेंकर अंबिकापुर की तरफ जा रहा था। कटघोरा से 8 किमी आगे बरपाली इलाके में विपरित दिशा से आ रही डिजायर स्वीफ्ट कार को टेंकर ने अपनी चपेट में ले लिया। हादसा इस कदर हुआ कि दोनों वाहन भीडऩे के साथ पलट गये। इसमें कार के परखच्चे उड़ गये। बताया गया कि अंबिकापुर जिले के लखनपुर थाना क्षेत्र के रहने वाले भाजपा युवा मोर्चा के प्रदेश प्रशिक्षण प्रभारी संजीत सिंह की मौके पर ही मौत हो गयी। उसके साथ कार में सवार उसका चाचा गंभीर रूप से घायल हो गया। दुर्घटना के बाद उसे आनन-फानन में पोड़ी-उपरोड़ा चिकित्सालय ले जाया गया, जहां उसकी मौत हो गई। जबकि एक और व्यक्ति प्रीनेश सिंह को घायल स्थिति में प्राथमिक चिकित्सा के बाद कोरबा रेफर किया गया है जहां पर उसका उपचार जारी है। पुलिस ने बताया कि मृतकों के परिजनों को लखनपुर में सूचना दे दी गई है। उनके यहां पहुंचने के बाद आगे की कार्रवाई की जायेगी।