बांस कटाई की जांच करेगा तीन सदस्यीय भाजपा विधायक दल

उल्लेखनीय है कि घटना के सोशल मीडिया पर वायरल होने के बाद डीएफओ शमा फ़ारूक़ी ने जांच के लिए पाली के एसडीओ को निर्देशित किया था। जांच रिपोर्ट तैयार होने के बाद सीसीएफ व पीसीसीएफ को प्रेषित कर दिया गया है। विवादास्पद होने के कारण डी एफ़ ओ स्वयंं कार्यवाही से बच रही है।

