18 करोड़ की बायपास सड़क गड्ढों में बदली

कोरबा 11 अक्टूबर। जिला खनिज न्यास मद के अंतर्गत पूर्व कलेक्टर रजत कुमार के कार्यकाल में तैयार की गई 18 करोड़ की बायपास सड़क लगातार गड्ढों में बदल रही है। बड़े हिस्से में इस तरह के नजारे बने हुए हैं। इसके चलते आवाजाही पर सीधा असर पड़ रहा है। लोग समझ नहीं पा रहे हैं कि आखिर उन्हें राहत देने के उन्हें और कितना इंतजार करना पड़ेगा।

प्रगति का वाहक समझी जानी वाले सड़कें बेहतर रहे, यह अपेक्षा की जाती है। लेकिन कोरबा जिले में अधिकांश सड़कों की दुर्गति अरसे से होने के कारण लोगों को दुष्वारियों का सामना करना पड रहा है। कोरबा शहर के भीतर भारी वाहनों और आम लोगों के आने-जाने के लिए मुड़ापार कोल डायवर्सन रोड को काफी समय के बाद ठीक करने पर ध्यान दिया गया। पूर्व में डामरयुक्त इस सड़क पर बार-बार रखरखाव की झंझट से बचने के लिए इसका नवीनीकरण कराया गया और इसे कांक्रीट बेस दिया गया। इसके निर्माण पर डीएमएफ के 18 करोड़ रूपये खर्च किये गए। एसईसीएल सहित अन्य संस्थानों के भारी वाहनों की लगातार आवाजाही में सड़क को कुछ ही वर्ष में नमूना बनाकर छोड़ दिया। इस सड़क पर अब हर कहीं गड्ढे ही गड्ढे नजर आ रहे है। सतह की मजबूती के लिए डाला गया लोहे का स्ट्रक्चर अब बाहर झांक रहा है। ऐसे में खतरे लगातार बढ़ते जा रहे है। बारिश की विदाई हो चुकी है । इसलिए मांग की जा रही है कि प्रशासन को इस सड़क की बदहाली को दूर करने के लिए जरूरी कदम उठाए जाने चाहिए ताकि लोगों को राहत मिले।

Spread the word