भारतमाला प्रोजेक्ट कैंप से दो बैटरी की चोरी, मामला दर्ज

कोरबा 16 मार्च। ग्रामीण क्षेत्र में संचालित हो रहे भारतमाला प्रोजेक्ट के कैंप से अज्ञात तत्व ने दो बैटरी की चोरी कर ली। कैंप इंचार्ज की शिकायत पर करतला पुलिस ने अपराध दर्ज किया है और जांच कर रही है।
कोरबा जिले के नोनबिर्रा मैं भारतमाला प्रोजेक्ट के निर्माण से जुड़ी कंपनी के द्वारा अपना कैंप स्थापित किया गया है। लंबे चौड़े क्षेत्र में कैंप संचालित है जहां पर निर्माण सामग्री के अलावा अन्य सामान रखे गए हैं। कामकाज से संबंधित कर्मचारियों के लिए भी व्यवस्था की गई है। रात्रि में जीव जंतुओं के खतरे को ध्यान में रखते हुए यहां वैकल्पिक प्रकाश के लिए बैटरी का प्रबंध किया गया है। इन्हीं में से दो बैटरी की चोरी होली की रात अज्ञात तत्व ने कर ली।
बताया गया कि त्योहार के चक्कर में कुछ कर्मचारी छुट्टी में गए हुए थे और इसी का फायदा लेकर यहां चोरों ने अपनी योजना को अंजाम दिया। अगले कार्य दिवस को जब कर्मचारी अपने कैंप में पहुंचे तो उन्हें दो बैटरियां नही मिली। करतला पुलिस थाना प्रभारी केके वर्मा ने बताया कि बैटरी चोरी होने की रिपोर्ट हमारे यहां पर आई है। इनकी कीमत हजारों में बताई गई है। इस मामले में अपराध दर्ज कर लिया गया है और संबंधित आरोपियों की खोज की जा रही है।