KORBA राजनीति नरेंद्र मोदी की सरकार के 2.0 में लिये एक ऐतिहासिक निर्णय को जनसम्पर्क कर घर-घर पहुंचाया Gendlal Shukla July 20, 2020 कोरबा 20 जुलाई। भारतीय जनता पार्टी कटघोरा मंडल द्वारा केंद्र में नरेंद्र मोदी की सरकार के 2.0 में लिये एक ऐतिहासिक निर्णय को ग्राम डुडगा में जनसंपर्क कर घर-घर पहुंचाया गया कार्यक्रम में मुख्य रूप से उपस्थित छत्तीसगढ़ शासन में पूर्व संसदीय सचिव कटघोरा के पूर्व विधायक लखन लाल देवांगन जनसंपर्क के माध्यम से लोगों से रूबरू हुए उन्होंने मोदी सरकार के फैसले को अब तक के भारतवर्ष में ऐतिहासिक फैसले को विस्तार से बताया उन्होंने कहा कि केंद्र की नरेंद्र मोदी सरकार ने अनेकों गरीब कल्याण योजना के साथ-साथ जो देश हित के मुद्दे हैं चाहे वह तीन तलाक कानून हो धारा 370 को हटाने की बात हो या राम मंदिर निर्माण के मार्ग प्रशस्त करने का काम हो इस तरह से देश के अनेकों मामले हैं जो नरेंद्र मोदी की सरकार समस्या का हल कर रही है कार्यक्रम में पहुंचे वरिष्ठ भाजपा नेता सहकारी बैंक के पूर्व अध्यक्ष देवेंद्र पांडे ने भी संबोधित किया इस अवसर पर मंडल अध्यक्ष धनु दुबे महामंत्री राजेंद्र टंडन अभिषेक गर्ग पूर्व नगरपालिका अध्यक्ष ललीता डिकसेना पिछला वर्ग जिला अध्यक्ष संतोष देवांगन भाजयुमो प्रदेश मंत्री राजेश यादव नगर पालिका दीपका पूर्व सांसद प्रतिनिधि दीपक जायसवाल पूर्व मंडल अध्यक्ष संजय शर्मा पूर्व विधायक प्रतिनिधि आलोक पांडे, सच्चिदानंद तिवारी, उत्तम राज रंधावा, कुलदीप डिक्सेना, सुनील खांड ,ा केत वर्मा, कमल तिवारी, तुषार साहू, पियूष शर्मा नवीन गोयल सहित अनेकों कार्यकर्ता उपस्थित रहे! Spread the word Post Navigation Previous कोरबा में माफिया कानून तोड़ रहे या रखवालों की सरपरस्ती में टूट रहा? क्या चांदी की चमक में गुम हो गए शासन और एन जी टी के आदेश?Next लायंस क्लब कोरबा एवरेस्ट का शपथ ग्रहण समारोह सम्पन्न Related Articles Big news Chhattisgarh Crime KORBA अपराध कोरबा छत्तीसगढ़ बड़ी ख़बर सुलभ शौचालय के केयर टेकर की हत्या की गुत्थी 5 माह बाद सुलझी Gendlal Shukla December 26, 2024 आयोजन कोरबा छत्तीसगढ़ दिवस विशेष प्रेरणा राजकाज राजनीति संगठन सुशासन दिवस पर अटल परिसर का प्रदेश के कैबिनेट मंत्री द्वारा किया गया शिलान्यास Gendlal Shukla December 26, 2024 INDIA Stories दिवस विशेष देश-दुनिया प्रेरणा राजनीति व्यक्तित्व राष्ट्र निर्माण के ‘अटल’ आदर्श की शताब्दी @ प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी Gendlal Shukla December 24, 2024