फुटकर व्यवसायियों ने सब्जी बेचने मांगी अनुमति, कलेक्टर को सौंपा ज्ञापन

कोरबा 18 अगस्त। पिछले डेढ़ साल से पश्चिम क्षेत्र स्थित एनटीपीसी टाउनशिप व सीएसइबी कालोनी के हाट-बाजार बंद हैं। प्रशासन की यह पाबंदी हटाकर पुनः हाट-बाजार का कारोबार बहाल करने की अनुमति मांगते हुए दर्री-जमनीपाली क्षेत्र के फुटकर व्यवसायियों ने कलेक्टर को ज्ञापन सौंपा है। उनका कहना है कि हाट-बाजार में सब्जियां बेचकर ही उनके परिवार का भरण-पोषण होता है। लंबे समय से बाजार का कारोबार ठप होने से वे आर्थिक संकट से जूझ रहे हैं। पुनः बाजार लगाने की अनुमति प्रदान कर उनकी समस्या का हल करने की मांग की गई है।

यह ज्ञापन जिला सब्जी विक्रेता कल्याण समिति युवा प्रकोष्ठ के जिलाध्यक्ष विकास केशरवानी के नेतृत्व में एनटीपीसी व सीएसईबी दर्री-जमनीपाली क्षेत्र के समस्त फुटकर हाट-बाजार व्यवसायियों ने कलेक्टर को सौंपा है। उनका कहना है कि पिछले साल 22 जनवरी 2020 से कोरोना महामारी के कारण पूरे देश में संपूर्ण लाकडाउन लागू किया गया था। तब आपदा के मुश्किल दौर में उनका हाट-बाजार का व्यवसाय प्रभावित हो गया था। अब जबकि परिस्थितियां सामान्य है उसके बाद भी स्थानीय प्रशासन की ओर से हमारे हाट-बाजार बंद करा दिए गए हैं। इसकी वजह से सब्जी व्यवसायी अपना एकमात्र कारोबार भी नहीं कर पा रहे हैं। व्यवसायियों का कहना है कि लगातार कई महीनों से हाट-बाजार बहाल नहीं हो पाने से अब उनके समक्ष आर्थिक संकट उत्पन्ना हो गया है। उन्होंने कलेक्टर से आग्रह किया है कि दर्री-जमनीपाली क्षेत्र के एनटीपीसी और सीएसईबी पश्चिम कालोनी स्थित बाजारों का संचालन और वहां उन्हें जीविकोपार्जन के लिए सब्जी व्यवसाय पुनः शुरू करने की अनुमति दी जाए।

Spread the word