सरस्वती शिशु मंदिर सीतामढ़ी में मनाया गया स्वतंत्रता दिवस.. कोषाध्यक्ष शंकरलाल टमकोरिया ने किया ध्वजारोहण

कोरबा 15 अगस्त । सरस्वती शिशु मंदिर उच्च ० माध्य ० विद्यालय , सीतामढ़ी कोरबा में राष्ट्रीय पर्व 75 वाँ स्वतंत्रता दिवस समारोह का आयोजन किया गया जिसमें शिक्षण समिति के कोषाध्यक्ष शंकरलाल टमकोरिया मुख्य अतिथि के रुप में सम्मिलित हुए ।

सर्वप्रथम विद्यालय के मुख्य द्वार में मुख्य अतिथि महोदय का रोली – तिलक से स्वागत किया गया । तत्पश्चात आज स्वतंत्रता दिवस समारोह के मुख्य अतिथि शंकरलाल टमकोरिया जी द्वारा मां सरस्वती की पूजन- अर्चना किया । जिसके बाद स्वतंत्रता के संघर्ष को याद करते हुए अमर बलिदानीयों को स्मरण करते हुए मुख्य अतिथि टमकोरिया के कर कमलों द्वारा विद्यालय प्रांगण में ध्वजारोहण किया गया। प्राचार्य श्री विद्यानंद पाण्डेय द्वारा मंचीय अतिथियों का परिचय करवाया गया l जिसके बाद विभिन्न सांस्कृतिक कार्यक्रम एवं जूडो कराटे का प्रदर्शन विद्यालय के विद्यार्थियों द्वारा किया गया l

माननीय मुख्य अतिथि महोदय ने अपने उद्बोधन में सभी को स्वतंत्रता दिवस की बधाई देते हुए कहा कि वर्ष 2020 एवं 2021 कोरोना वायरस के वैश्विक महामारी के कारण पूरे विश्व के लिये कष्टकारक रहा । स्वतंत्रता दिवस का राष्ट्रीय पर्व प्रतिवर्ष अत्यन्त हर्षोल्लास के साथ मनाया जाता रहा है । किन्तु गत वर्ष से वैश्विक महामारी कोरोना -19 की वजह से वैश्विक चुनौतियां उत्पन्न हुई है. उसी क्रम में सुरक्षा को दृष्टिगत रखते हुए ऑनलाइन क्लासेज के माध्यम से अध्ययन अध्यापन का कार्य चल रहा है l हमने 2 वर्ष की चुनौती काल में देश में स्वास्थ्य सुविधाओं का विस्तार हुआ है l हमने धारा 370 राममंदिर और एयर स्ट्राइक और सर्जिकल स्ट्राइक के माध्यम से सीमाओं पर विजय पाई है. सरस्वती शिशु मंदिर केवल शिक्षा चित्र में कार्य करने वाली संस्था नहीं है अपितु हम शिक्षा के साथ संस्कार और राष्ट्रीयता का बोध भी कराते हैं. उन्होंने आजादी की लड़ाई में कई ज्ञात अज्ञात स्वतंत्रता सेनानियों अमर शहीदों को नमन करते हुए स्मरण करते हुए समग्र राष्ट्र के प्रति अपनी कृतज्ञता व्यक्त की अभी ओलंपिक में भारत को जो काट रजत और स्वर्ण पदक प्राप्त हुए हैं उसके लिए बधाई देते हुए विद्यालय के विद्यार्थियों को इससे सीख देने की बात भी कही. इस अवसर पर प्रसिद्ध गणितज्ञ श्री रामानुजन के जन्म दिवस पर आयोजित गणित मेला तथा प्रसिद्ध वैज्ञानिक आचार्य श्री प्रफुल्ल चंद्र राय के जन्म दिवस पर आयोजित विज्ञान मेला के विभिन्न विधाओं- चित्रकला , निबंध लेखन , रंगोली बनाना , चार्ट तैयार करना आदि में प्रथम तीन स्थान प्राप्त भैया- बहिनों को माननीय मुख्य अतिथि व अन्य अतिथिगणों एवं प्राचार्य के कर – कमलों से पुरस्कृत किया गया । श्री रूपेश गोयल पूर्व छात्र परिषद सदस्य ने अपने दादाजी उस्व ० श्री द्वारिका प्रसाद अग्रवाल की स्मृति में कक्षा 10 वीं के निर्धन व प्रतिभाशाली विद्यार्थियों के लिये आकर्षक छात्रवृत्ति योजना प्रारंभ करने की घोषणा की जो कक्षा 12 वीं तक मिलेगा ।

कार्यक्रम के अंत में श्री चूडामणी देवांगन आचार्य ने सभी सम्माननीय अतिथियों व आगंतुकों के प्रति आभार ज्ञापित किया । कार्यक्रम में प्रमुख रूप से आचार्य राजेन्द्र प्रसाद महंत, फिरतलाल देवांगन , आचार्या श्रीमती राधिका विश्वकर्मा, क्रीडा अधिकारी अशोक यादव ने अपनी सहभागिता दी l कार्यक्रम का सफल संचालन आचार्या श्रीमती सपना शर्मा द्वारा किया गया । कार्यक्रम में विद्यालय के समस्त शिक्षक शिक्षिका गण एवं 10वीं 12वीं के विद्यार्थी गण उपस्थित थे l

Spread the word