छत्तीसगढ़ साहित्य छत्तीसगढ़ के मुंगेली में अंतरराष्ट्रीय हिन्दी वेबिनार का आयोजन 26 और 27 जुलाई को, तैयारी शुरू Gendlal Shukla July 15, 2020 मुंगेली। अखिल भारतीय विकलांग चेतना परिषद् की राष्ट्रीय कार्यकारिणी द्वारा “विकलांग/ दिव्यांग विमर्श: दशा एवं दिशा” विषय पर दो-दिवसीय अंतरराष्ट्रीय हिन्दी वेबीनार का आयोजन 26 और 27 जुलाई को किया जा रहा है, जिसमें देश-विदेश के प्रख्यात साहित्यकार /समीक्षक/ चिंतक और विचारक जन चेतना के इस महायज्ञ को वैश्विक भाव- भूमि प्रदान करेंगे।इस दो दिवसीय बेबीनार के प्रथम दिवस का संचालन मुंगेली से होगा, जिसका संयोजन हिन्दी विभागाध्यक्ष डॉ .चंद्रशेखर सिंह, डॉ. जे. पी. मिश्र शासकीय स्नातकोत्तर विज्ञान महाविद्यालय मुंगेली करेंगे तथा द्वितीय दिवस का संचालन बिलासपुर से होगा, जिसका संयोजन डॉ. अनीता सिंह, सेंट जेवियर स्कूल बिलासपुर करेंगी। तकनीकी होस्ट श्री श्यामलाल मौर्य, लाइब्रेरियन, डॉ. जे. पी. मिश्र शासकीय स्नातकोत्तर विज्ञान महाविद्यालय मुंगेली हैं। दोनों दिनों के कार्यक्रम की अध्यक्षता प्रख्यात भाषाविद् डॉ. विनय कुमार पाठक, निदेशक विकलांग चेतना परिषद शोध-पीठ करेंगे । प्रथम दिवस के मुख्य अतिथि होंगी प्रोफेसर डॉ .अलका धनपत (मारीशस), द्वितीय दिवस के मुख्य अतिथि होंगे प्रोफेसर डॉ. सुधांशु कुमार शुक्ला (पोलैण्ड) । कार्यक्रम में प्रमुख रूप से विद्वतजनों का मार्गदर्शन प्राप्त होगा, जिसमें पद्मश्री लीलाधर जगूड़ी (देहरादून), डॉ. सुरेश माहेश्वरी (अमलनेर, महाराष्ट्र), डॉ. श्याम सुन्दर दुबे (सागर), डॉ. शैलेन्द्र कुमार शर्मा (उज्जैन), डॉ. वेद शर्मा (बीकानेर), डॉ.रामगोपाल सिंह जादौन (अहमदाबाद), डॉ.विजय कुमार वेदालंकार (सोनीपत), डॉ.जितेन्द्र कुमार सिंह (जयपुर), श्री वीरेंद्र पाण्डेय (रायपुर), डॉ. विनय कुमार पाठक, निदेशक- विकलांग चेतना परिषद- शोध- पीठ , श्री मदन मोहन अग्रवाल, राष्ट्रीय महामंत्री विकलांग चेतना परिषद बिलासपुर, श्री राजेंद्र अग्रवाल ‘राजू’, राष्ट्रीय कोषाध्यक्ष, अखिल भारतीय विकलांग चेतना परिषद बिलासपुर के विशिष्ट मार्गदर्शन एवं दिशा निर्देशन में यह वेबिनार आयोजित किया जा रहा है। इस वेबिनार में 20 से अधिक राज्य एवं विश्व के साहित्यकार, प्राध्यापक एवं साहित्य अनुरागियों का आनलाईन सहभागिता हो रही है । मुंगेली नगर में इस तरह का यह पहला आयोजन है । Spread the word Post Navigation Previous बिलासपुर-मुंगेली के प्रवासी मजदूरों के लिए पी एम नरेन्द्र मोदी सरकार ने खोला खजाना: अरुण सावNext नगर पालिका अध्यक्ष पर दर्ज अपराध वापस लेने की आई जी बिलासपुर से मांग, रतनपुर का मामला Related Articles कोरबा छत्तीसगढ़ शोक समाचार रवि स्वीट्स के संचालक वीरेंद्र गुप्ता की धर्मपत्नी श्रीमती संध्या गुप्ता का निधन Gendlal Shukla December 26, 2024 अपराध कानून कोरबा छत्तीसगढ़ दो अलग-अलग प्रकरणों में 23 लीटर 420 एमएल कच्ची महुआ एवं देशी प्लेन शराब बरामद Gendlal Shukla December 25, 2024 आयोजन कोरबा छत्तीसगढ़ प्रेरणा सामाजिक केवट निषाद समाज बालको नगर ने खेतार में किया वनभोज आयोजन Gendlal Shukla December 25, 2024