Uncategorized छत्तीसगढ़ राजनीति नगर पालिका अध्यक्ष पर दर्ज अपराध वापस लेने की आई जी बिलासपुर से मांग, रतनपुर का मामला Gendlal Shukla July 15, 2020 बिलासपुर। नेता प्रतिपक्ष धरम लाल कौशिक, पूर्व मंत्री अमर अग्रवाल, सांसद अरूण साव और भाजपा के नेताओ ने आईजी दीपांशु काबरा से मुलाकात की। उन्होंने आईजी को ज्ञापन देकर दर्ज अपराध को निरस्त करने की मांग की है।आईजी के पास भाजपा नेताओं ने बताया कि रतनपुर थाना द्वारा रतनपुर नगर पालिका के अध्यक्ष घनश्याम रात्रे जो विधिवत् निर्वाचित जनप्रतिनिधि है तथा आम जनता के हित में कार्य करते है। कोविड-19 महामारी के इस संकट में अध्यक्ष द्वारा रतनपुर के गरीब जनता को मुफ्त अनाज वितरण नगर पालिका कार्यालय से विधिवत् आवक-जावक रजिस्टर में दर्ज करते हुए किया जा रहा था, लेकिन रतनपुर थाना के अति उत्साही अधिकारी द्वारा उक्त जनकल्याण कार्य को अन्यथा लेते हुए राजनैतिक दबाव में पुलिस जांच में लेकर आवश्यक वस्तु अधिनियम की धाराओं के तहत् अपराध पंजीबद्ध कर लिया गया है जो कि एक जनप्रतिनिधि को अनावश्यक रूप से परेशान कर अपमानित करने वाली कार्यवाही है। महोदय कोविड-19 प्रोटोकॉल के अंतर्गत गरीब आम जनता को रोजगार अनुपलब्ध होने से भूख और बीमारी से बचाने के लिए पूरा शासन प्रशासन एवं नगरीय प्रशासन युद्ध स्तर पर लगे हुए है। नगर पालिका के अध्यक्ष घनश्याम रात्रे भी इसी पवित्र भावना के साथ गरीब जनता को उनकी आवश्यकताओं की पूर्ति कर रहे थे, ऐसी स्थिति में उनके खिलाफ बिना किसी आधार के और तथ्यहीन सबूतों को संकलित कर जो अपराध पंजीबद्ध किया गया है वह सारहीन होने से निरस्त किये जाने योग्य है और मात्र राजनैतिक विद्वेष वश ऐसी कठोर कार्यवाही किसी भी विधिवत् निर्वाचित जनप्रतिनिधि के लोकतांत्रिक अधिकारों पर कुठाराघात है, जो स्वस्थ लोकतंत्र के लिए हानिकारक व जनता एवं विधिवत् निर्वाचित जनप्रतिनिधि का अपमान है। भाजपा के नेताओ ने रतनपुर थाने में दर्ज उपरोक्त अपराध की सही जाँच कर पंजीबद्ध अपराध को निरस्त करने की मांग आईजी से की है। Spread the word Continue Reading Previous छत्तीसगढ़ के मुंगेली में अंतरराष्ट्रीय हिन्दी वेबिनार का आयोजन 26 और 27 जुलाई को, तैयारी शुरूNext रायपुर का बाजार, आज 15 जुलाई से इस तरह होने लगा कारोबार, दूसरे शहर के व्यापारी इसे जरूर पढ़ें Related Articles कोरबा छत्तीसगढ़ हादसा कोयले से भरा ट्रक अनियंत्रित होकर पलटा, केबिन में फंसा चालक हुआ जख्मी Gendlal Shukla November 5, 2024 अपराध कानून कोरबा छत्तीसगढ़ महिला को अश्लील मैसेज भेजने के आरोप में युवक पर अपराध दर्ज Gendlal Shukla November 5, 2024 आयोजन कोरबा खेल खेल-खिलाड़ी छत्तीसगढ़ पॉवर सेक्टर विद्युत उत्पादन कोरबा पूर्व को प्राप्त हुई इंटर रीजन क्रिकेट टूर्नामेंट प्रतियोगिता की मेजबानी Gendlal Shukla November 5, 2024