अलग-अलग जगह से तीन दोपहिया वाहन की चोरी
![](http://newsaction.co.in/wp-content/uploads/2021/07/02-7.jpg)
कोरबा 27 जुलाई। जिले में डेढ़ माह के दौरान अलग-अलग क्षेत्र से 3 लोगों की दोपहिया वाहन चोरी हो गई। खोजबीन करने के बाद वाहन मालिकों ने रिपोर्ट लिखाई। पुलिस मामले में केस दर्ज कर जांच कर रही है। शहर के बुधवारी बस्ती गणेश पंडाल के पास निवासरत आशा महंत ट्रांसपोर्ट नगर के फोटो स्टूडियो में काम करती है। जिसने एक सप्ताह पहले अपनी स्कूटी सीजी 12 एसी 1305 को सुबह 7 बजे घर से बाहर गली में खड़ी की थी।
ड्यूटी जाने के लिए जब 8 बजे वह निकली तो स्कूटी वहां नहीं थी। वही जांजगीर.चांपा के पंतोरा चौकी अंतर्गत डोंगरी गांव निवासी शिवकुमार यादव की बाइक सीजी 11 एजी 6008 एक माह पूर्व हरदीबाजार के रलिया गांव से पार हो गई। जहां शिवकुमार अपने साला किशोर यादव के घर छट्ठी कार्यक्रम में शामिल होने पहुंचा था। इसी तरह कोहड़िया चारपारा निवासी गजराज सिंह कंवर एनटीपीसी प्लांट में काम करता है। डेढ़ माह पहले 3 जून को उसकी बाइक सीजी 12 एम 6864 प्लांट गेट के बगल से चोरी हो गई। कंवर वहां बाइक खड़ी करके प्लांट के अंदर काम करने गया था। ड्यूटी के बाद शाम को बाहर निकलने पर बाइक चोरी का पता चला।