वन अधिकार पट्टा दिलाने वसूली, कोटवार जमा नहीं कर रहा आवेदन


कोरबा। जनपद पंचायत कोरबा अंतर्गत ग्राम पंचायत श्यांग के ग्रामीणों ने कोटवार के खिलाफ वन अधिकार पट्टा दिलाने के नाम पर अवैध उगाही और जरूरतमंदों के वन अधिकार पट्टा के आवेदनों को जानबूझकर योजना में नहीं लाने का आरोप लगाया है। जिला कलेक्टर से की गई शिकायत में ग्रामीणों ने बताया कि कोटवार प्रताप सिंह चौहान के द्वारा वन अधिकार पट्टा में आवेदनों को सही ढंग से नहीं पहुंचाना, राजस्व पट्टे में मनमानी व गड़बड़ी करना, वन अधिकार पट्टा वितरण में राशि की मांग, प्रति पट्टा 4000 रुपए कोटवार द्वारा लिया जाना और उन्हीं आवेदनों को आगे बढ़ाया जाता है जिस पर हितग्राही द्वारा पैसा दिया जाता है वरना अन्य आवेदनों को आगे नहीं बढ़ाया जाता। नाराज ग्रामीण पिछले कई वर्षों के पेंडिंग करीब 200 आवेदनों का बंडल कोटवार के घर से लेकर कलेक्ट्रेट पहुंचे थे। लिखित शिकायत करते हुए कोटवार को हटाने और वन अधिकार पट्टा दिलाने की मांग की गई है ।

Spread the word